कुहू इंटरनेशनल स्कूल ने किया 300 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान

गंगापुर सिटी। नसिया कॉलोनी गंगापुर सिटी स्थित कुहू इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को दसवीं के 300 से अधिक टॉपर्स का सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में सवाई माधोपुर, करौली, भरतपुर और दौसा जिले की प्रतिभाएँ सम्मानित हुई।
कुहू इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक हेमंत शर्मा, प्रधानाचार्य मिथलेश शर्मा ने सभी प्रतिभाओं को मेडल, मोमेंटा तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक हेमंत शर्मा ने सभी संभागी प्रतिभाओं को भविष्य के लिए आवश्यक मोटिवेशनल टिप्स दिए। उन्होंने विद्यार्थियों से सीधा संवाद करते हुए भविष्य में किन-किन क्षेत्रों में वे जाना चाहते हैं, उन सभी क्षेत्रों के बारे में किस तरह की तैयारी हमें करनी होगी, इस बारे में आवश्यक जानकारी प्रदान की।

इस अवसर पर विद्यालय की पूर्व छात्रा अंकिता मीणा ने अपने शिक्षण के दौरान जो सुखद अनुभव हुए तथा जिस आधारभूत तैयारी के बल पर आज वह दिल्ली में रहकर भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी कर रही है, उसे वहां तक पहुंचाने में कुहू इंटरनेशनल के शैक्षणिक वातावरण को तथा विद्यालय के कुशल प्रबंधन को बताया। साथ ही हाल ही में 12वीं कक्षा के साथ नीट क्वालीफाई करने वाली छात्रा कुमकुम वर्मा के पिता बृजेश वर्मा ने अपनी बेटी को 12वीं के साथी नीट क्वालिफाई करने की शिक्षा प्रदान करने के लिए विद्यालय प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से भी कहा कि यदि उन्हें उचित मार्गदर्शन भविष्य के लिए चाहिए तो उन्हें इस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए। विद्यालय की प्रधानाचार्य मिथिलेश शर्मा ने उपस्थित सभी विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों का आभार प्रकट किया। विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर सभी उपस्थित विद्यार्थियों में एक प्रसन्नता का भाव दिखाई दिया और बातचीत में कुछ विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें यहां सम्मानित होकर गर्व का अनुभव हो रहा है और वे इस सम्मान को हमेशा याद रखेंगे।
कार्यक्रम में मंच संचालन इंग्लिश मीडियम की इंचार्ज पिंकी मैडम तथा छात्रा तानिया ने किया।