टॉपर स्टूडेंट बनी एक दिन की कॉलेज प्रिंसिपल, गंगापुर कन्या महाविद्यालय के कार्यालय का शुभारंभ

छात्राओं ने की सरस्वती पूजा
गंगापुर सिटी।
स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय का शुभारम्भ शुक्रवार को सरस्वती पूजन के साथ छात्रा भूमिका महावर ने किया। सर्वप्रथम विधि-विधानपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अनूठे कार्यक्रम में अध्यक्ष राजेंद्री मीणा प्रधानाचार्य बालिका सीनियर सीनियर सैकण्डरी, मुख्य अतिथि छात्रा भूमिका महावर व विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुमित्रा मीणा सह आचार्य राजकीय महाविद्यालय, गंगापुर सिटी ने मां सरस्वती का मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण यह था कि कन्या महाविद्यालय कार्यालय के शुभारंभ के लिए राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल की टॉपर रही छात्रा भूमिका महावर को एक दिन की प्राचार्य व मुख्य अतिथि बनाया गया।
मुख्य अतिथि छात्रा भूमिका महावर ने स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार रामकेश मीणा को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि शहर में राजकीय कन्या महाविद्यालय खुलने से शहरी एवं ग्रामीण गरीब छात्राओं को निजी महाविद्यालयों में ली जाने वाली भारी फीस देने से छुटकारा मिलेगा तथा योग्य व अनुभवी शिक्षकों से शिक्षार्जन का लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती राजेंद्र मीणा ने कहा कि सरकारी महाविद्यालय में छात्राओं को राज्य सरकार व केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सकेगा। विभिन्न छात्रवृत्तियों, स्कूटी योजनाओं, मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना व प्रोत्साहन राशि का लाभ मिल सकेगा।
विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुमित्रा मीणा ने कहा कि सरकारी कॉलेज में प्रवेश से छात्राओं का चहुंमुखी सर्वांगिण विकास हो सकेगा।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी प्रोफेसर रामकेश मीना ने उपस्थित समस्त शहरी व ग्रामीण गणमान्य जनों का व अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद बालिका विद्यालय की समस्त छात्राओं व आगंतुक गणमान्यजनों को प्रसादी वितरित की गई।
इस अवसर पर पूर्व पालिकाध्यक्ष सतीश जैन, पूर्व पार्षद कमलेश, रवि प्रकाश आदिवासी, वैद्य कालूराम मीणा, डॉ. वेदप्रकाश सेवा वाले, समाजसेवी मोहम्मद अफजल खान, समाजसेवी जमुनालाल मीणा, प्राध्यापक श्रीमती कुसुमलता, श्रीमती सुशीला मीणा, प्रोफेसर गंगाराम मीणा, प्रोफेसर चंद्रशेखर मीणा व समस्त स्टाफ राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल एवं शहर के गणमान्य जन व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। अंत में नोडल अधिकारी प्रोफेसर रामकेश आदिवासी ने सभी आगंतुक अतिथियों व उपस्थित जनों का धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।