खबर की वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें-https://youtu.be/Wz6OlIrqOM8
सवाईमाधोपुर। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया की अपील पर लुपिन फाउण्डेशन भरतपुर के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता एवं उनकी पुत्री समीक्षा गुप्ता ने सवाई माधोपुर जिला के जरूरतमन्द व गरीब परिवारों को राशन सामग्री तथा प्रशासन को अति जरूरी वस्तुए उपलब्ध कराने के लिए एक लाख रूपए की सहायता राशि का चौक सौंपा तथा लुपिन फाउण्डेशन ने प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस, चिकित्साकर्मी आदि के लिए सेनेटाइजर, मास्क व ग्लव्स उपलब्ध कराए हैं। जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ने भामाशाह द्वारा सामग्री एवं सहायता राशि उपलब्ध करवाने पर आभार जताया तथा सभी से बढ़-चढकर सहयोग करने का आग्रह भी किया।