मैराथन की टी-शर्ट व चिप का वितरण 29 को

गंगापुर सिटी। एक मार्च को होने वाली मैराथन दौड़ के प्रतिभागियों को टी-शर्ट व चिप का वितरण 29 फरवरी को किया जाएगा। यह निर्णय लॉयन्स क्लब की गणेश मील स्थित भगवती कन्या महाविद्यालय में हुई बैठक में किया गया। बैठक की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लॉयन अनुज शर्मा ने की।
क्लब अध्यक्ष लायन अनुज शर्मा ने स्वागत एवं मेडल व्यवस्था समिति का संयोजक लॉयन राधेश्याम विजयवर्गीय, सह संयोजक लॉयन दिनेश सिंहल पत्रकार, मेडिकल व्यवस्था समिति का संयोजक लायन डॉ. मुकेश गर्ग, सह संयोजक लॉयन डॉ. निर्मल शर्मा, मंच व्यवस्था समिति संयोजक लॉयन महेन्द्र दीक्षित, सह संयोजक ऋषि उपाध्याय, हेल्प डेस्क व्यवस्था समिति संयोजक लॉयन कैलाश मंगलम्, सह संयोजक लॉयन सुनील अगरबत्ती, जल व्यवस्था लॉयन सतीश गुप्ता संयोजक, सह संयोजक लॉयन सुरेन्द्र गर्ग उदेई वाले, मैराथन दौड़ व्यवस्था संयोजक लॉयन विजय ठाकुरिया, सह संयोजक सुरेन्द्र मित्तल, टी-शर्ट वितरण व्यवस्था में संयोजक लॉयन डॉ. डी.सी. शर्मा, सह संयोजक नीतू शर्मा होंगे।
मैराथन में प्रतियोगियों के लिए दिशा-निर्देश के पम्पलेट जारी करने का निर्णय लिया गया। क्लब अध्यक्ष अनुज शर्मा ने सभी संयोजक व सह संयोजकों को निर्देश दिये कि वे अपनी-अपनी कमेटियों को बुलाकर दिशा-निर्देश दें, जिससे कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
कार्यक्रम के संयोजक लॉयन अजय सिन्हा ने सभी मैराथन प्रतियोगियों से अपील की है कि वे 29 फरवरी शनिवार को दोपहर 12 बजे से सायं 8 बजे तक पुरानी ओसवाल चुंकी नाके के पास स्थित विजय पैलेस से अपनी टी-शर्ट व चिप प्राप्त कर लें, जो प्रतियोगी टी-शर्ट व चिप प्राप्त नहीं करेगा वह मैराथन दौड़ में भाग नहीं ले सकेगा।
बैठक में लॉयन राधेश्याम विजयवर्गीय, लॉयन दिनेश सिंहल पत्रकार, लॉयन शिवरतन अग्रवाल, लॉयन डॉ. डी.सी. शर्मा, लॉयन राजीव पल्लीवाल, लॉयन मुकेश गुप्ता, लॉयन राजेन्द्र एकाउंटेन्ट, लॉयन दीपक गोयल, लॉयन अरविन्द हुडकी वाले, लॉयन सुरेन्द्र मित्तल, लॉयन डॉ. निर्मल शर्मा सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।