सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर पंचायत समिति की 34 ग्राम पंचायतों के पंचों- सरपंचो और उप सरपंचों का चुनाव कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी कर दिया है। इन सभी ग्राम पंचायतों में पंच-सरपंच पद के लिये नामांकन तथा चुनाव चिन्ह आवंटन का कार्य पूर्व में हो चुका है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस.पी. सिंह ने बताया कि सरपंच का चुनाव 15 मार्च को तथा उप सरपंच का चुनाव 16 मार्च को होगा। पंच-सरपंच पद के लिये मतदान 15 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। इसके लिये 14 मार्च को मतदान दल जिला मुख्यालय से प्रशिक्षण प्राप्त कर रवाना होंगे। इन 34 ग्राम पंचायतों में 292 पंच के पद हैं। यहां 108 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही इन सभी 34 ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।