गंगापुर सिटी। मैसी फग्र्युसन ट्रैक्टर के सवाई माधोपुर व करौली जिले के वितरक गहलोत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड गंगापुर सिटी एवं ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी टैफे की और से किसानों को नवरात्रों के उपलक्ष्य में दी जा रही स्कीम का किसानों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।
इस स्कीम के तहत किसानों ने अपने-अपने नए ट्रैक्टरों की डिलीवरी प्राप्त कर ली है एवं अभी भी दर्जनों किसानों ने अपने ट्रैक्टरों की बुकिंग करा ली है जो कि आने वाले तीन दिनों में ट्रैक्टरों की डिलीवरी प्राप्त करेंगे।
गहलोत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सी. एल. सैनी के अनुसार के मैसी 1035 सुपर प्लस (टनर मॉडल) ट्रैक्टर की कीमत 5,19,999 एवं मैसी 241-डीआई पीडी ट्रैक्टर की कीमत 5,94,594 रखी गई है। इस स्कीम में किसानों को कम से कम 60,000 से 80,000 रुपए का फायदा हो रहा है। यह स्कीम केवल 31 अक्टूबर तक रहेगी। इसके अलावा मैसी ट्रैक्टर के अन्य मॉडल मैसी 241-डीआई ऑयल ब्रैक्स पर भी आकर्षक छूट दी जा रही है।
कम्पनी जनरल मैनेजर महेश सैनी ने बताया कि आज कम्पनी ने अपना नेशनल डिलीवरी डे-मनाया। इस मौके पर टैफे कम्पनी ने मैसी के नए मॉडल एमएफड-9500 स्मार्ट सीरीज ट्रैक्टर की डिलीवरी मलारना डूंगर निवासी हनुमान माली को दी। मैसी का यह ट्रैक्टर 58 हॉर्सपॉवर में सुपर सैटल बॉक्स के साथ अन्य कई आधुनिक तकनीकों से परिपूर्ण है। टैफे कम्पनी प्रबंधक प्रमोद शर्मा ने किसानों को नए ट्रैक्टरों की चाबियां सौंपी। यह उत्सव सवाई माधोपुर एवं करौली दोनों जिलों में गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, खण्डार, हिण्डौन, करौली, बौंली एवं चौथ का बरवाडा में मनाया गया। साथ ही सभी स्थानों पर ट्रैक्टरों की लोन प्रक्रिया विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों द्वारा पूरी की गई। इस मौके पर सभी फाइनेंस कम्पनी के प्रतिनिधि मौजूद थे। नए ट्रैक्टर की डिलीवरी पाकर किसानों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर गहलोत ट्रैक्टर स्टाफ ने नए ट्रैक्टर लेने वाले सभी किसान भाईयों का माला व साफा पहनाकर सभी को नवरात्रि पर्व की शुभकामनाएं दी।
डिलीवरी-डे में गहलोत ट्रैक्टर्स प्राइवेट लिमिटेड करौली से रामगोपाल सैनी, रूपसिंह, विष्णु, हिण्डौन सिटी से मदनमोहन सैनी, श्यामबिहारी, दलवीर, बौंली से प्रहलाद सैनी, रामधन सैनी, गंगापुर सिटी से बबलू सैनी, मोहन सैनी, मुकेश सैनी, रामलाल सैनी, चौथीलाल मीणा, अमृत लाल मीणा, सवाई माधोपुर से माधोसिंह राठौड, सूरजमल, शिवकरण, भागचंद, खण्डार से जगदीश जाट, बृजमोहन मीणा, चौथ का बरवाड़ा से मोहनलाल सैनी, बौंली से प्रहलाद सैनी एव मलारना डूंगर से रामधन सैनी सहित सैल्स टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।