सवाई माधोपुर। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर दवा विक्रेताओं के अनुज्ञापत्र अस्थाई निलंबित किए है। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने बताया कि मैसर्स हल्दिया मेडिकल एण्ड प्रोविजनल स्टोर गंगापुर सिटी का 2 से 3 मार्च 2020 तक दो दिवस के लिये, मैसर्स सन्नी मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर हम्मीर सर्किल आर.टी.रोड सवाई माधोपुर का 2 से 6 मार्च 2020 तक पांच दिवस के लिये, मैसर्स न्यू भारत मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर कुण्डेरा का 24 फरवरी से 9 मार्च 2020 तक पन्द्रह दिवस के लिये तथा मैसर्स गर्ग मेडिकल स्टोर गंगापुर सिटी का 24 फरवरी से 24 मार्च 2020 तक तीस दिवस के लिये अनुज्ञापत्र निलम्बित किया है।