स्काउट जंबूरेट में ईको फेयर प्रदर्शनी का आयोजन

राजस्थान राज्य स्काउट गाइड के आयुक्त जेसी महांन्ति ने लिया भाग
सवाई माधोपुर।
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स व गाइड के तत्वावधान में भरतपुर मण्डलस्तरीय स्काउट्स व गाइड प्रतियोगिता रैली जम्बूरेट  के तृतीय दिवस पर  मुख्य अतिथि राजस्थान मुख्य आयुक्त,राजस्थान राज्य भारत स्काउट्स व गाइड जे.सी. मोहन्ती एवं विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कैलाश चंद्र एवं रविन्द्र जैन रहे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्काउटिंग के जन्म दाता लार्ड बेडेन पावेल तथा लेडी बेडेन पावेल के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया एवं मुख्य अतिथि द्वारा मार्च पास्ट की सलामी ली ।
मुख्य अतिथि ने जेसी महान्ति ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउटिंग में अनुशासन का विशेष महत्व होता है। राजस्थान स्काउट की इस क्षेत्र में बहुत बड़ी साख है राष्ट्रीय जम्बूरी में राजस्थान का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ स्थान रहता आ रहा है। उन्होंने स्काउटिंग में सीखे गुणों को आत्मसात करने की बात कही।
इस अवसर पर  नादौती (करौली ) की गाइडस् द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। गाइड शारदा धाकड की प्रस्तुति पर मुख्य अतिथि ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। करौली की मूक बधिर गाइडस् द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। जंबूरेट के पदाधिकारियों ने बताया धौलपुर की गाइडस् द्वारा आत्म रक्षा का प्रदर्शन किया जंबूरेट के तीसरे दिन लगाई गई ईको फेयर प्रदर्शनी का फीता काटकर उदघाटन किया। मुख्य अतिथि ने सवाई माधोपुर, भरतपुर, धौलपुर  एवं करौली के स्काउट गाइड द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा जैव विविधता के संबंध में सुझाव दिए।