ज्ञापन सौंपा। समस्याओं का होगा शीघ्र समाधान

कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन की ओर से सहायक मंडल इंजीनियर (वक्र्स) कोटा को रेलकर्मचारियों की रेलवे आवास, रेलवे कॉलोनी की दुर्दशा, रेलवे आवासों की दुर्दशा को सुधारने के लिए ज्ञापन दिया।
यूनियन के कोषाध्यक्ष इरशाद खान ने बताया कि वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन ने 3 फरवरी से 14 फरवरी तक कोटा मंडल में रेलकर्मी चेतना यात्रा का आयोजन किया। जिसमें यूनियन ने प्रत्येक कार्यस्थल, रेलवे आवास, रेलवे कॉलोनी में जनसम्पर्क कर एक-एक रेलकर्मचारी से समस्यायें एकत्रित की। कोटा में व्याप्त समस्याओं का एक ज्ञापन बनाकर सहायक मंडल इंजीनियर वक्र्स को दिया गया। जिसमें रेलवे कॉलोनी की साफ-सफाई, रेलवे आवासों के कोर्टयार्ड, दीवारों का प्लास्टर, पाथ-वे, फर्श, दरवाजे-खिड़की, छत लिकेज, कमरों का फ्लोरिंग, फेन्सिंग, आवासों के पीछे ब्रांच नालियां, पेड़ो की छटाई, शैड लगवाना, गटर जाम की समस्या, टायलेट, वाटर टैंक, ड्रेनेज सिस्टम, पानी के पाईप लाईन की समस्या, आवासों में टाईल्स/फर्श का कार्य, गाय, बन्दर, सुअर एवं आवारा पशुओं के प्रवेश पर रोक आदि की समस्याओं पर ज्ञापन दिया गया। सहायक मंडल इंजीनियर वक्र्स ने एस.के.गर्ग ने समस्याओं पर तुरन्त एक्शन देकर निराकरण करवाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन दिये गये प्रतिनिधि मंडल में जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान, जी.पी.सिंह, बी.एन.शर्मा सहित इंजीनियरिंग विभाग के सैंकड़ों रेलकर्मचारी उपस्थित थे।