हिंगोटिया के देवनारायण मन्दिर में 21 कुंडीय विष्णु महायज्ञ का ध्वजारोपन

गंगापुर सिटी। श्री देवनारायण सेवा संस्थान एवं यज्ञ सेवा समिति के तत्वावधान में श्री देवनारायण पाटोत्सव के उपलक्ष्य में 21 कुंडीय विष्णु महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत कथा का आयोजन 28 मई से 4 जून तक जयपुर रोड हिंगोटिया स्थित देवनारायण मन्दिर पर होगा। देवनारायण मन्दिर महायज्ञ ध्वजारोपन यात्रा श्री सीताराम जी मन्दिर हिंगोटिया से ध्वज का विधिवत शुभ मुहूर्त के साथ पूजा-अर्चना कर देवनारायण मन्दिर पर लाया गया। झंडा की बोली 45 हजार 101 रुपये में बब्बू हिंगोटिया ने लगाई। आयोजन से जुड़े रामकेश छंगा एवं मनोज कुनकटा ने बताया कि गांव के सीताराम जी मंदिर पर बुधवार को विधिवत पूजा-अर्चना की गई, इसके बाद बैंड बाजों के साथ ध्वज यात्रा शुरू हुई, जिसमें महिलाएं मंगल गीत गाते हुए चल रही थी। कुछ महिलाएं देवजी के भजनों पर डीजे के आगे नृत्य करती हुई चल रहींथीं। वहीं उत्साही युवक देवनारायण भगवान के जयकारे लगाते हुए दूसरे डीजे पर नाचते हुए चल रहे थे। ध्वज यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ध्वज यात्रा के भगवान देवनारायण मंदिर पहुंचने पर हरिनंदन गिरी महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना कराई और महायज्ञ का झण्डारोपन किया गया।
महायज्ञ का आयोजन समस्त गुर्जर समाज गंगापुर सिटी व बामनवास के जनसहयोग से किया जा रहा है। इस दौरान रामगोपाल गुर्जर, रामेश्वर बाबूजी, ओमप्रकाश गुर्जर, श्रीमोहर पटेल, राजाराम पटवारी, रायसिंह फिरासपुर, सुरेश पलासोद, अम्बा पटेल, मोहरसिंह फौजी, रामकेश छंगा, मनोज कुनकटा, बब्बू हिंगोटिया सहित सैकड़ों भक्तगण मौजूद रहे।
गंगापुर सिटी। यज्ञ के झण्डे का पूजन करते गुर्जर समाज के लोग।