मोबाईल ओपीडी यूनिट सेवाऐं

करौली। वैश्विक महामारी के चलते किये गये लाॅक डाउन में मोबाईल ओपीडी वैन की सेवाऐं सहायनीय रही हैं। इस सेवा के माध्यम से दूर-दराज और साधन विहिन स्थानों पर इस यूनिट द्वारा सेवाऐं देकर जांच व ईलाज दिया जा रहा है। सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि जिलेभर में 8 मोबाईल ओपीडी यूनिट सेवाऐं दे रही हैं जो कि सोमवार को  करौली ब्लाॅक में ग्रामीण टीम राजपुर व सहजपुर गांव एवं शहरी टीम गुर्जर भावली व अनीजरा गांव में, हिंडौन ब्लाॅक में ग्रामीण टीम कसाने का नगला गांव व शहरी यूनिट पावटियान का पुरा, सपोटरा ब्लाॅक में 2 यूनिट काला खेत व खेडा गांव ,टोडाभीम ब्लाॅक में 1 यूनिट मकटोट तथा गुढाचंद्रजी ब्लाॅक में 1 यूनिट द्वारा भीलापाडा में सेवाऐं दी जायेंगी, जिनमें अधिकाधिक लोग सेवा का लाभ उठा सकते हैं।