एम.पी. बिरला चेतक सीमेंट कम्पनी की ओर से हुआ मातृ शक्ति सम्मान समारोह

गंगापुर सिटी। एमपी बिरला चेतक सीमेंट कम्पनी की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मातृ शक्ति का सम्मान समारोह का आयोजन यूनिटी प्लाजा में किया गया।
बिरला चेतक सीमेंट के जिला सवाईमाधोपुर के सेल्स प्रमोटर एवं स्थानीय डीलर रावत ब्रादर्स के प्रतिनिधि मदनगोपाल रावत ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर परिषद की सभापति संगीता बोहरा का माल्र्यापण कर, साफा पहनाकर व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मान किया गया।
एरिया सेल्स मैनेजर संजय यादव ने सभापति संगीता बोहरा को मातृशक्ति का उदाहरण बताकर बधाई देते हुए कहा कि एम.पी. बिरला सीमेंट कम्पनी सामाजिक सरोकार से जुड़े हुए कार्यक्रमों का आयोजन भी करती है। यादन ने सभापति बोहरा को गंगापुर सिटी रॉल मॉडल बताते हुए कहा कि स्थानीय मातृशक्ति को भी इनसे प्रेरणा लेकर अच्छु मुकाम हासिल करने की आवश्यकता है।
जिला दौसा, सवाईमाधोपुर व करौली के मार्केटिंग ऑफिसर संदीप यादव, दौसा के टेक्नीकल ऑफिसर शुभम शर्मा, जयपुर एरिया टेक्निकल ऑफिसर ब्रह्मानन्द शर्मा, जिला सवाईमाधोपुर के टेक्निकल ऑफिसर प्रवीण चौहान ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
सभापति संगीता बोहरा ने इसके लिए एमपी बिरला चेतक सीमेंट कम्पनी के सभी प्रतिनिधियों को सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया।
कार्यकम में राजेश मित्रपुरा, वली मोहम्मद खिरनी, हनुमान मंगल मलारना डूंगर, नरेश जैन कुश्तला, विनोद जैन चौथ का बरवाड़ा, धीरसिंह मीना वजीरपुर, रूपसिंह मीना बगलाई, करणसिंह गुर्जर पिपलाई, प्रमोद शर्मा शिवाड़, ओमप्रकाश अमावरा, सोनू रावत, शगुन रावत आदि डीलर बंधु मौजूद थे।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डी.एस. साइंस एकेडमी के अवधेश शर्मा भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर होली गीतों पर सभी ने खूब ठुमके लगाए।