
जयपुर। धुलण्डी के दिन मंगलवार को सुबह जयपुर, बारां, गंगापुर सिटी समेत प्रदेश में कई जगह बूंदाबांदी हुई। सुबह से ही प्रदेश में कई जगह बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पुन: पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के आसपास एक परिसंचरण तंत्र बनने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य मे कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटे में बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर और भरतपुर संभाग में बादल गरजने के अलावा हल्की बारिश, बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। मार्च के आखिर में बीकानेर, जयपुर, अजमेर, जोधपुर तथा भरतपुर संभाग में कहीं न कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है।
वहीं पिछले सप्ताह हुई बारिश और ओलावृष्टि से राज्य में ठंड लौट आई है। रात को तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।