जगह-जगह गंदगी के ढेर मिलने से उखड़ी सभापति

गंगापुर सिटी। सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करती सभापति।

शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का सभापति ने किया निरीक्षण
गंगापुर सिटी।
सभापति संगीता बौहरा द्वारा परिषद क्षेत्र में सफाई कार्यों का निरीक्षण किया गया। सफाई कार्यों के साथ-साथ उदेई मोड नाला सफाई, पुलिया निर्माण, मूत्रालय की सफाई, फुटपाथों के अवैध अतिक्रमण, अवैध पोस्टर व बैनर विज्ञापनों आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डिवाईडरों के मध्य लगे हुए पेड-पौधों की देख-रेख एवं उनके रख-रखाव के लिए संबंधित संवेदक को मौके पर निर्देशित किया गया। निरीक्षण में ईदगाह से जामा मस्जिद होते हुए फव्वारा चौक, उदेई मोड व सालौदा मोड आदि स्थानों पर पाई गई सफाई अव्यवस्था को देख सभापति ने संबंधित को सही प्रकार से सफाई कार्य करने व संवेदक को सफाई कार्य के लिए आदेशित किया।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता नरसी मीणा, सफाई इंचार्ज रामरूप मीणा, राजेश्वरी सैनी, ईकराम खान व नाला संवेदक उपस्थित थे। निरीक्षण में संबंधित सफाई निरीक्षक व जमादारों को सफाई कार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही नाला सफाई के दौरान सफाई कार्य में संवेदक द्वारा लगाये गये सफाई श्रमिकों को सुरक्षा उपकरण व साधन-संसाधन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त सफाई के दौरान निकलने वाले मलबे को ट्रेक्टर-ट्रोली से निस्तारण स्थल तक पहुंचाने के लिए सख्त हिदायत दी गई। सफाई निरीक्षण से आते समय पेट्रोल पंप के सामने स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। वहां से मिल रही शिकायतों के लिए विद्यालय स्टाफ से वार्ता की व मौके पर उनकी समस्या का समाधान किया गया। सभापति ने डिवाईडरंो के पास से मिट्टी हटाने के निर्देश दिये। डिवाईडरों के मध्य लगे पेड-पौधे के रख-रखाव के निर्देश दिये गयेे। शौचालय / मूत्रालय की सफाई व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिये गये व संवेदक के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये। शहर के मुख्य मार्गों पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दियेे।