प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत की पूर्व तैयारी बैठक आयोजित

सवाई माधोपुर। प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल संचालन के लिए शनिवार को एससी/एसटी न्यायाधीश मीना अग्रवाल की अध्यक्षता में ए.डी.आर. सेन्टर जिला न्यायालय परिसर में बैठक आयोजित की गई।
एससी/एसटी न्यायाधीश मीना अग्रवाल ने बैठक में अधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को प्रकरणों को समय पर पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित सभी प्रकृति के राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं बैंक, वित्तीय संस्थाओं के वसूली से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा।
इससे पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बैठक में प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन की पूर्व तैयारी बैठक पर अधिकारियों से चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से लोक अदालत में दो हजार पांच सौ रूपये से कम एवं टाईम बार्ड के प्रिलिटिगेशन प्रकरण नही लाने की बात कही।
बैठक में बैंक ऑफ बड़ौदा सिटी के ऋणिराज मीणा, बैंक ऑफ बड़ौदा मानटाउन के केदार लाल मीणा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मधु गुप्ता, इलाहाबाद बैंक से आशाराम मीना, एसबीआई सिटी से जे.आर मीणा सहित कार्पोरेशन बैंक के अरविन्द कुमार उपस्थित रहे।