खबरें आपके काम की, जो आपको पढऩा है जरुरी…

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बाटौदा और उदेईखुर्द पीएचसी भवनों का डिजिटल लोकार्पण किया
सवाईमाधोपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को बाटौदा और उदेईखुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का डिजिटल लोकार्पण किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य के 108 चिकित्सा संस्थानों के भवनों का लोकार्पण/शिलान्यास किया। बामनवास उपखण्ड के बाटौदा और सवाईमाधोपुर उपखण्ड के उदेईखुर्द प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के नये भवनों के लोकार्पण से जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के आधारभूत ढॉंचें में सुधार होगा। कोरोना को देखते हुये बुधवार को ये डिजिटल लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित हुये। इस अवसर पर वीसी के माध्यम से जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया, एडीएम बीएस. पंवार, सीएमएचओ और पीएमओ भी कार्यक्रम में शामिल हुये।

कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का शुभारम्भ कर डीएम, एसपी ने किया अवलोकन
सवाईमाधोपुर।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया और पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित सूचना केन्द्र सभागार में जिला स्तरीय कोरोना जागरूकता प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा अन्य अधिकारियों, मीडिया कर्मियों और आमजन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इसका अवलोकन किया ।
31 जुलाई तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कुशल नेतृत्व में राज्य में प्रभावी कोरोना नियंत्रण, ‘‘कोई भूखा न सोये’’, ‘‘ कोई पैदल न चले’’, प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिये किये प्रभावी प्रयास, आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को दी गई आर्थिक सहायता, कोरोना जागरूकता अभियान, अस्थि कलश यात्रा, मूक पशु-पक्षियों को दाने-पानी की व्यवस्था की सफलता को दर्शाया गया है। चित्रों की आकर्षक प्रदर्शनी में राज्य और जिले में टीम भावना से किये गये कार्यों और नवाचारों को दर्शाकर आमजन को 2 गज दूरी रखने, घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाने, बार-बार हाथ धोने, सार्वजनिक स्थान पर न थूकने, कोरोना के लक्षण दिखने पर छिपाने के बजाय सीधे चिकित्सकीय सलाह लेने, स्वस्थ जीवन शैली को आदत बनाने की अपील की गई है। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कोरोना जागरूकता संदेश के फ्लैक्स के पास खडे होकर बडी संख्या में आगंतुकों ने सेल्फी ली।
जिला कलेक्टर ने प्रदर्शनी में लगे एक-एक चित्र का गौर से अवलोकन किया तथा इसे सराहा। उन्होंने निर्देश दिये कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इस प्रदर्शनी का अधिकतम लोगों को अवलोकन करवाया जाये। इसके लिये विभिन्न विभागीय अधिकारी अपने टारगेट समूह से सम्पर्क करें जैसे श्रम कल्याण अधिकारी श्रमिकों, परिवहन विभाग चालक, परिचालक, शिक्षा विभाग विद्यार्थियों और शिक्षकों से सम्पर्क कर प्रदर्शनी देखने के लिये प्रोत्साहित करे। प्र्रदर्शनी में प्रोजक्टर के माध्यम से राज्य सरकार, केन्द्र सरकार और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना बचाव और जगारूकता के लिये जारी वीडियो फिल्म, शॉर्ट फिल्म, जिंगल्स का प्रसारण किया जा रहा है जिसे प्रथम दिन दर्शकों ने बहुत सराहा।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि कोरोना जागरूकता अभियान के 2 प्रमुख उद्देश्य हैं और ये दोनों आपस में जुडे हुये हैं। एक ओर लोगों को कोराना के प्रति अधिक सावधान रहने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने का संदेश है, वहीं दूसरी ओर कोरोना के प्रति डर को निकाल कर हल्के से लक्षण मिलते ही चिकित्सकीय सलाह लेना है। समय पर कोरोना का पता चल जाये तो रिकवरी के बहुत बढिया चांस होते हैं। इस जागरूकता प्रदर्शनी में यही संदेश दिया गया है। अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीएस पंवार, जिला परिषद सीईओ और जागरूकता अभियान के सहायक जिला प्रभारी सुरेश कुमार, सहायक कलक्टर वर्षा मीणा व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। प्रदर्शनी का 31 जुलाई तक सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक निःशुल्क अवलोकन कर सकते हैं। अवलोकन के साथ ही सभी आगंतुकों को सुजस पत्रिका, कोरोना जागरूकता सामग्री का निःशुल्क वितरण भी किया जा रहा है जिसे सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग तथा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग ने प्रकाशित करवाया है।

गुरूवार को मनरेगा श्रमिकों को हाथ धोने का सही तरीका बताया जायेगा
सवाईमाधोपुर।
कोराना जागरूकता अभियान अब 7 जुलाई तक चलेगा। इसके अन्तर्गत गुरूवार को प्रत्येक मनरेगा कार्यस्थल पर सही तरीके से हाथ धोने के मॉडल का प्रदर्शन होगा।
जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि  सही प्रकार से हाथ धोना और बार-बार हाथ धोना और साबुन उपलब्ध न हो तो सेनिटाइजर से हाथ धोना कोरोना बचाव का बडा बिन्दु है। इसके लिये विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सुमन-के तकनीक विकसित की है। मनरेगा श्रमिकों को इसका लाइव डेमो दिया जायेगा। इसके साथ ही सभी मनरेगा कार्यस्थलों पर कार्य समय पर हाथ धोने के लिये यर्याप्त पानी और साबुन की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये गये हैं।
अभियान के तहत 3 जुलाई को पुलिस और प्रशासन कोरोना जागरूकता के लिये जिला, ब्लॉक और थाना लेवल पर पैदल मार्च निकालेंगे। इसी दिन सभी बैंक शाखाओं में स्टाफ और ग्राहक कोरोना जागरूकता शपथ लेंगे और जागरूकता सम्बंधी पोस्टर, बैनर लगाये जायेंगे। 4 जुलाई को सभी पंचायत समितियों में पौधारोपण कर स्वस्थ धरती-स्वस्थ मानव का संदेश दिया जायेगा। इसी दिन महिला अधिकारिता विभाग सभी पंचायत समितियों में बालिकाओं और महिलाओं को सोशल डिस्टंेसिंग के साथ एक जाजम पर बैठाकर कोरोना से सजग रहने, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल के लिये कार्यक्रम आयोजित करेगा। 5  जुलाई को आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, साथिन, एएनएम, राजीविका समूहों की महिला सदस्य गांव-गांव में घर-घर जाकर कोरोना जागरूकता का संदेश देगी। ग्राम पंचायत स्तर पर दीप श्रृंखला बनाकर लोगों को जागरूक किया जायेगा। 6 जुलाई को सामाजिक संगठनों के सहयोग से नुक्कड नाटक, लोकगीत आदि के माध्यम से कोरोना से लडने का संकल्प जताया जायेगा। इसी दिन प्रत्येक गांव में दीवारों, सरकारी कार्यालयों, भवनों पर कोरोना जागरूकता नारा लेखन किया जायेगा। 7 जुलाई को सवाईमाधोपुर और गंगापुर सिटी नगरपरिषद नागरिकों को कपड़ा कैरीबैग का वितरण करेगी। इन कैरीबैग पर कोरोना जागरूकता के संदेश प्रिंट किये गये हैं। इसी दिन समापन समारोह होगा जिसमें कोरोना वारियर्स और इस अभियान में उल्लेखनीय कार्य करने वालों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया जायेगा।

आधार नम्बर की राशन कार्ड से सीडिंग कर छीजत जीरो करने का लक्ष्य
सवाई माधोपुर।
“वन नेशन वन राशनकार्ड” योजना लागू होने के बाद कोई भी व्यक्ति देश के किसी भी राज्य या जिले में प्रवास करता है तो नया राशन कार्ड बनाने की जगह पुराने राशन कार्ड से ही राशन ले सकेगा। आगामी 31 मार्च तक यह योजना पूर्ण रूप से लागू हो जायेगी जिसकी तैयारियॉं जिले में जोरों पर है।
एक ही व्यक्ति के 2 राशन कार्ड बनाने या 2 जगह से राशन उठाने के मामलों पर भी जिला प्रशासन गम्भीर है। इसके लिये राशन कार्ड के आधार से सीडिंग का कार्य प्रगति पर है। जिला कलेक्टर नन्ूमल पहाडिया ने बताया कि जिले में एनएफएसए के कुल चयनित 936529 व्यक्तियों में से 343589 लाभार्थियों के आधार नम्बर राशनकार्ड में सीडेड नही है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों को खाद्य सामग्री का वितरण पीओएस मशीन के माध्यम से बायोमैट्रिक सत्यापन पश्चात किया जा रहा है।
रैण्डमली जॉंच में सामने  आया है कि राशनकार्डो में कुछ ऐसे व्यक्तियों के नाम भी जोड दिये गये हैं, जो वास्तविक रूप से अस्तित्व में नहंी है व उनके आधार नम्बर की सीडिंग भी नही करवाई गयी है। कुछ उपभोक्ताओं ने दोहरे राशनकार्ड बनवाकर एक राशनकार्ड में परिवार के एक सदस्य का आधार कार्ड जुडवाकर राशन सामग्री प्राप्त कर रहे हैं, वही परिवार के दूसरे सदस्य का आधार कार्ड अन्य राशनकार्ड में जुडवाकर वहां से सामग्री प्राप्त कर रहे हैं। राशनकार्ड में दर्ज बोगस सदस्यों के नाम हटाये जाने एवं दोहरे राशनकार्ड से गेंहू उठाव को रोकने के लिये प्रत्येक राशनकार्ड में दर्ज समस्त सदस्यों के आधार सीडिंग करवाया जा रहा है।
जिला कलेक्टर ने जिला रसद अधिकारी, सभी उपखण्ड अधिकारियों, बीडीओ, तहसीलदार और सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के एसीपी को निर्देश दिये हैं कि अभियान चलाकर शत प्रतिशत सीडिंग सुनिश्चित करें। समस्त उचित मूल्य दुकानदार राशन लेने आये उपभोक्ता को अवगत करायें कि उनके राशनकार्ड में दर्ज समस्त सदस्यों की सीडिंग 31 जुलाई से पूर्व करवाना सुनिश्चित करें।

अनलॉक-2 में पूर्ण सावधान रहें
सवाईमाधोपुर।
‘‘मैं सतर्क हूूॅं’’ अभियान के तहत स्वतंत्र पत्रकार राजेश शर्मा ने कोरोना जागरूकता सेल्फी ली और इसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
उन्होंने मीडियाकर्मियों और आमजन का आव्हान किया कि 1 जुलाई से शुरू हुये अनलॉक-2 में पूर्ण सावधानी से रहें, कोरोना समाप्त नहीं हुआ है बल्कि इसके मामले लगातार बढ रहे हैं। लॉकडाउन में छूट आर्थिक गतिविधियों को गति देने के लिये दी गई है। हमें पहले से भी अधिक सावधानी रखनी होगी, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और कोरोना के हल्के से भी लक्षण दिखें तो तत्काल चिकित्सकीय राय लें। उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान को अच्छा कदम बताया तथा कहा कि इससे गांव-गांव, ढाणी-ढाणी तक जागरूकता फैल रही है।

पल-पल की खबर से अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें…