खाने के संबंध में जरूरत हो तो नियंत्रण कक्ष पर करें सूचित, भामाशाह भी सहयोग के लिए आएं आगे
सवाई माधोपुर। पूरे प्रदेश में लॉकडाउन के चलते दिहाडी मजदूर एवं अन्य कोई लोग जिले में भूखे नहीं सोएं। इसके लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने जिले के प्रत्येक पंचायत पर कमेटी बनाने तथा ऐसे लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने भामाशाहों से भी इस प्रकार के सहयोग की अपील की है।
जिला मुख्यालय पर नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव को एवं गंगापुर के लिए आयुक्त गंगापुर को नोडल अधिकारी तथा डीएसओ को सहायक नोडल बनाते हुए इसकी व्यवस्था के निर्देश दिए है। जिला मुख्यालय पर सोमवार को नगरपरिषद के तत्वावधान में यह व्यवस्था की गई। इस कार्य के लिए भामाशाह भी आगे बढकर सामने आए है।
लॉयन्य क्लब रणथंभौर टाइगर के राधामोहन मित्तल एवं उनकी टीम ने एक दिन के लिए भोजन के पैकेट उपलब्ध करवाने, इसी प्रकार केमिस्ट एसोशिएशन की ओर से अध्यक्ष सुनील कुमार ने, किराना ऐसोसिएशन के मोहन मंगल ने, फल सब्जी यूनियन के नरेन्द्र चौधरी, नंद लाल, शंकर लाल ने भी खाने के पैकेट्स उपलब्ध करवाने के लिए सहयोग किया है।
इसी प्रकार गंगापुर नगर परिषद क्षेत्र में भी आयुक्त की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है।
नगरपरिषद की ओर से वार्डवाइज पार्षद एवं अन्य की कमेटी बनाकर किसी वार्ड में कोई भूखा नहीं सोएं, इसकी व्यवस्था के निर्देश दिए है। इसके लिए नियंत्रण कक्ष भी नगर परिषद कार्यालय सवाई माधोपुर में दूरभाष नंबर 07462-222550, गंगापुर में 07463-234030 पर बनाया गया है।
गांवों में दी ग्राम विकास अधिकारियों को जिम्मेदारी:- आपदा की घडी में गांवों में भी कोई भूखा नहीं सोएं, इसके लिए कलेक्टर के निर्देश पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने सभी विकास अधिकारियों एवं उपखंड अधिकारियों के माध्यम से ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिए है। ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच मिलकर ऐसे लोगों की सूची बना कर उनके भोजन की व्यवस्था करवाएं। इसकी नियमित मॉनिटरिंग के साथ सूचना भी भिजवाई जाए। साथ ही ग्राम स्तर पर सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, पटवारी एवं बीट कांस्टेबल की समिति बनाकर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है।