नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने सराहा कलेक्टर के पोषण मिशन को

गंभीरा में ग्रामीणों के साथ संवाद करते कैलाश सत्यार्थी, कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी।
गंभीरा के आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को हलवा परोसते नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी, उनकी पत्नी, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक।

गंभीरा में आंगनबाडी केन्द्र के बालकों को खिलाया हलवा
लेटर आफ एप्रीशिएशन भी दिया
सवाई माधोपुर।
नोबल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी. सिंह की पोषण मुहिम की जमकर सराहना की। उन्होंने पंचायत समिति सवाई माधोपुर के ग्राम पंचायत गंभीरा में कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के साथ सपत्नीक पहुंचकर पोषण मुहिम का जायजा लिया।
नोबल पुरस्कार विजेता सत्यार्थी ने जिला कलेक्टर के पोषण मिशन एवं इससे लोगांे के जुडकर अभियान बनने की खुले मन से सराहना की। उन्होंने कलेक्टर डॉ. एस.पी.सिंह द्वारा आंगनबाडी केन्द्र के बालकों के लिए चलाए गए इस अनूठे अभियान एवं उनकी गतिविधियों को लेकर लेटर ऑफ एप्रीशिएशन भी दिया।
सत्यार्थी ने गंभीरा के आंगनबाडी केन्द्र पहुंचकर केन्द्र के बालकों को अपने हाथों से हलवा परोसा। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सिंह ने पोषण मुहिम एवं आंगनबाडी क्षेत्र के पचास लोगों को उनके जीवन के खास दिन के अवसर पर साल में एक बार केन्द्र के बच्चों को अतिरिक्त कैलोरी वाला भोजन खिलाने के लिए प्रेरित करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पचास लोगों के तैयार होने पर केन्द्र के बच्चों को सप्ताह में एक बार अतिरिक्त कैलोरी का भेाजन मिलने से कुपोषण की समस्या दूुर होने के साथ बच्चों का विकास अच्छा होता है।
ग्रामीणों से किया संवाद:- नोबल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने गांव के लोगों के साथ संवाद करते हुए बताया कि उन्होंने बालश्रम एवं बाल अधिकारों के लिए किस प्रकार लोगों के सहयोग से कार्य किया। उन्होंने इस प्रकार के अभियान से प्रदेश के आला अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों से भी जुडकर बालकों सर्वांगीण विकास में अपनी भागीदारी निभाने की अपील की।  उन्होंने ग्रामीणों से कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के इस प्रकार के मिशन की सराहना करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य में प्रत्येक ग्रामीण को अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। ग्रामीणों को उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री द्वारा बनाए गए नेहरू बाल कल्याण कोष के संबंध में भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने हाथ खडे कर कलेक्टर की मुहिम से जुडने का संकल्प व्यक्त किया।