संक्रमितों की संख्या 536 हुई, 11 की हुई मौत, तेलंगाना में लॉकडाउन को लेकर नहीं समझी पब्लिक तो लगाएंगे कफ्र्यू

वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए देश के 32 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों ने 31 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई है। इधर, सुप्रीम कोर्ट भी आज से सूचीबद्ध मामलों की सुनवाई नहीं करेगा। अभी तक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 536 हो गई है। तमिलनाडु में एक व्यक्ति की मौत के साथ देश में कुल मृतकों की संख्या 11 हो गई है। इसके अलावा केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से जरूरत वाले क्षेत्रों में कफ्र्यू लगाने को कहा है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने कहा कि यदि लोग लॉकडाउन का पालन नहीं करेंगे तो राज्य में कफ्र्यू लगाने और देखते ही गोली मारने के आदेश जारी करने पड़ेंगे। https://youtu.be/keu16iKe_Bs
देश-विदेश, प्रदेश व आसपास खबरों से रहें अपडेट रहने के लिए ऊपर दी गई लिंक पर क्लिक करें….