गंगापुर सिटी। कॉमनवेल्थ नर्सेज फेडरेशन लन्दन से संबंधित द नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की राजस्थान प्रदेश इकाई ने कोविड-19 पर छह दिवसीय, छह रणनीति एवं छह वेबीनार सीरीज ऑनलाइन 15 सितंबर से 20 सितंबर तक करने की घोषणा की है।
टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज ने बताया कि इस वेबीनार का उद्घाटन राजस्थान नर्सिंग कौंसिल के रजिस्ट्रार महेश शर्मा द्वारा दोपहर तीन बजे किया जाएगा। इसके बाद पहले दिन जयपुर ज़ोनल प्रसिडेंट एवं जयपुर नर्सिंग कॉलेज के व्याख्याता डॉ. बाबूलाल शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुंभज द्वारा अनलोक पीरियड में मरीजों की चिकित्सकीय देखभाल पर चर्चा की जाएगी। वेबीनार के दूसरे दिन भरतपुर ज़ोनल प्रसीडेंट एवं स्कूल ऑफ नर्सिंग के व्याख्याता डॉ. केदार सिंह चौधरी एवं बांसवाड़ा जिलाध्यक्ष सुभाष पाटीदार द्वारा कोविड के लिए उच्च जोखिम वाली जनसंख्या पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
वेबीनार के तीसरे दिन एसोसिएशन की प्रदेश सलाहकार एवं जयपुर नर्सिंग कॉलेज की व्याख्याता डॉ. समता सोनी एवं उदयपुर के ज़ोनल प्रसीडेंट तथा अनंन्ता नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेश उपाध्याय द्वारा अनलोक पीरियड मे सामाजिक शिष्टाचार पर गहन चर्चा होगी। वेबीनार के चौथे दिन कोटा नर्सिंग कॉलेज के व्याख्याता प्रोफेसर मनीष शर्मा एवं बूंदी जिलाध्यक्ष शोभित गहलोत द्वारा कोविड-19 काल मे प्रसव पूर्व, प्रसव के दौरान एवं प्रसव के बाद मातृत्व देखभाल विषय पर चर्चा की जाएगी।
वेबीनार के पाँचवे दिन एसोसिएशन के प्रदेश सचिव जोधपुर से डॉ. अशोक ढाका विश्नोई एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी डीन डॉ. वीरेंद्र सिंह चौधरी द्वारा कोरोना पॉजिटिव पैशेंट का होम आईसोलेशन केयर पर व्याख्यान होगा। छठे एवं अंतिम दिन जयपुर जिलाध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार शर्मा एवं अलवर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य संदीप अवस्थी द्वारा मानसिक स्वास्थ्य एवं कोविड पॉजिटिव पैशेंट के सहने की शक्ति पर व्याख्यान होगा। तथा ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष तथा एस.एम.एस नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जोगेंद्र शर्मा द्वारा संपूर्ण वेबीनार पर समापन टिप्पणी करते हुए ऑनलाइन नेशनल वेबीनार के समापन की घोषणा की जाएगी।
एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता सैयद बलिग अहमद एवं जिला अध्यक्ष योगेश शर्मा ने बताया कि इस वेबीनार का जूम एवं यू-ट्यूब पर दोपहर तीन से चार बजे तक लाइव प्रसारण किया जाएगा तथा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। इस वेबीनार में संपूर्ण देश से लगभग पाँच हज़ार नर्सिंगकर्मी भाग लेंगे।