गंगापुर शहर मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जयपुर और भरतपुर संभाग की वर्चुअल रैली में केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के सम्बोधन को सुना

गंगापुर। आज शाम को राजस्थान प्रदेश के भरतपुर व जयपुर सम्भाग की पहली वर्चुअल व जनसंवाद रैली को गंगापुर शहर मण्डल के समस्त पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कई सार्वजनिक स्थानों पर वर्चुअल व जनसंवाद रैली से जुड़कर स्मार्ट टीवी, मोबाइल पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पुनिया के द्वारा कोविड-19 (कोरोना) महामारी को लेकर कार्यकर्ताओ के सहयोग व प्रधानमंत्री मोदी के महामारी के दौरान उठाए गए सराहनीय कदमों के साथ ही भविष्य में भारत के पुन: विश्व की महाशक्ति बनने के बारे में विश्वास जताया गया।
मुख्य वक्ता केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अपने सम्बोधन में राजस्थान के भरतपुर व जयपुर सम्भाग के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोविड-19 महामारी के दौरान मास्क, सेनेटाईजर वितरण करने, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा घोषित विशेष आर्थिक पैकेज की सराहना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं द्वारा इसका अधिकतम लाभ प्राप्त करवाने हेतु लोगों को बताने के कार्यों की भी सराहना की गयी।
केंद्र की मोदी सरकार के मोदी 2.0 कार्यकाल के 1 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में भी बताया। साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के सम्बोधन को भी सुना गया। वर्चुअल व जनसंवाद रैली गंगापुर शहर संयोजक आई टी व भाजपा शहर मण्डल प्रवक्ता धनेश शर्मा ने बताया कि गंगापुर शहर में वाईपास स्थित पूर्व विधायक निवास पर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, महामंत्री मिथलेश व्यास, जिला महामंत्री मनोज बंसल, संदीप सिंह व ग्रामीण कार्यकर्ताओं द्वारा, हल्दीघाटी शिक्षण संस्थान पर मण्डल अध्यक्ष वीरु पुजारी, नगरपरिषद उपसभापति दीपक सिंघल, कोशल बोहरा, रवि मंगल, कमलेश महावर, महामंत्री गोपाल धामोनिया, एस एस बैंसला व धनेश शर्मा ने रैली को सुना। साथ ही बैंक ऑफ बड़ोदा चौराहे पर एडवोकेट नवीन शर्मा, महामंत्री अशोक कमालपुरा, गिरधारी सोनी, नितेश मोदी व पवन शर्मा द्वारा जंनसवाद रैली को सुना गया।