गंगापुर सिटी। भगवती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय गंगापुर सिटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा कोविड-19 से बचाओ विषय पर सिस्को वेबैक्स के माध्यम से एक ऑनलाइन गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय सेवा योजना, सवाई माधोपुर जिले के जिला समन्वयक एस सी आर गवर्नमेंट पीजी कॉलेज, सवाई माधोपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हरिचरण मीना थे।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी को घरों से बाहर निकलते समय न केवल मास्क का प्रयोग करना चाहिए बल्कि सही ढंग से करना चाहिए। इसके लिए भगवती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा बनाए गए वीडियो की भी उन्होंने चर्चा की। उन्होंने सभी से अपील की कि वे दूसरों को भी मास्क का प्रयोग करने एवं एक-दूसरे से 1 मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। वर्तमान समय में हमें अपने सभी कार्य अत्यंत विनम्रता के साथ ही करना चाहिए अर्थात दूसरों से अपनी बात कहते समय विनम्र रहें क्योंकि अधिकांश लोग परेशानी का अनुभव कर रहे हैं।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के निदेशक डॉ. अनुज कुमार शर्मा ने कहा इस समय हम सभी का यह दायित्व है कि अपने अपने स्तर पर जरूरतमंद व्यक्तियों का सहयोग करें। उन्होंने कोविड-19 से बचाव हेतु लॉयंस क्लब द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी सभी को दी। गोष्ठी को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों साक्षी शर्मा, चंचल महावर, करण जोशी, अभिषेक शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता केशव लाल गुप्ता ने घर में सैनेटाइजर बनाने की विधि सबको बताई तथा सब से अपील की कि मास्क के साथ-साथ सैनिटाइजर बनाकर सभी वितरित करें। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्ण कान्त शर्मा ने इस ऑनलाइन गोष्ठी का संचालन किया तथा गोष्ठी के सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।