
गंगापुरसिटी। मदरसा पैराटीचर्स महासंघ की बैठक शनिवार को शाहीन स्कूल में आयोजित हुई। बैठक में गंगापुरसिटी, उदेई व वजीरपुर के मदरसा पैराटीचर्स ने भाग लिया। इस मौके पर महासंघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष नसरूद्दीन गद्दी ने कहा कि सरकार की बार-बार की वादा खिलाफी और दांडी यात्रा पर दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ जयपुर में 15 अक्टूबर से शहीद स्मारक पर प्रदेश व्यापी आंदोलन शुरू कर दिया गया है। इसमें दो-दो जिले मिला कर दो दिन धरना प्रदर्शन करेंगे। इस बार सरकार का खुल कर विरोध किया जाएगा। महासंघ की सिर्फ नियमितकरण की मांग है। अगर घोषणा पत्र के अनुसार शीघ्र नियमित नहीं किया गया तो सभी मंत्री, विधायकों के पुतला दहन किया जाएगा। आगामी 18 अक्टूबर को सवाई माधोपुर जिले के सभी 350 पैराटीचर्स आंदोलन में भाग लेंगे। गंगापुरसिटी के सभी पैराटीचर्स 18 अक्टूबर को धरने में शामिल होने के लिए जयपुर रवाना होंगे।