गंगापुरसिटी। कठिन परिश्रम, धैर्य व लगन की बदौलत क्रिएटिव पब्लिक स्कूल व क्रिएटिव साइंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने आईआईटी-जेईई एडवांस में इस बार भी ऐतिहासिक परिणाम प्राप्त कर लगातार तीसरे वर्ष सर्वश्रेष्ठ परिणाम देकर क्रिएटिव के नाम को गौरवांवित किया है। क्रिएटिव साइंस एकेडमी के निदेशक महेंद्र शर्मा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन के कुशल नेतृत्व के कारण आईआईटी-जेईई एडवांस में कक्षा 12वीं के साथ छात्र दिव्यांशु सिंघल ने ऑल इंडिया स्तर पर 397वी रेंक व छात्रा ऋषिता अग्रवाल ने 561वी रेंक प्राप्त कर अपने परिवार के साथ-साथ क्रिएटिव स्कूल व समूचे गंगापुरसिटी को गौरवांवित किया है।
READ MORE: जिले के पैराटीचर्स 18 को जयपुर धरने में लेंगे भाग, मदरसा पैराटीचर्स
क्रिएटिव साइंस एकेडमी के वाइस प्रिंसीपल नीरज मिश्रा ने बताया कि छात्र दिव्यांशु सिंघल ने ऑल इंडिया स्तर पर 397 वीं रेंक (सामान्य ईडब्लूएस वर्ग) व छात्रा ऋषिता अग्रवाल ने में 561 वीं रेंक (सामान्य ईडब्लूएस वर्ग) प्राप्त की है। इसके अतिरिक्त छात्र मनजीत कुमार मीना ने 158वी रेंक (एसटी वर्ग)] छात्र प्रियांशु सिंघल ने 2229वीं रेंक (सामान्य ईडब्लूएस वर्ग), छात्र चेतन व्यास ने सामान्य वर्ग में 7992वीं रेंक व छात्र अभिषेक मीना ने 864वीं रेंक (एसटी वर्ग) प्राप्त की है। वाइस प्रिंसीपल मिश्रा ने बताया कि इन सभी विद्यार्थियों ने कक्षा 11 व 12वीं में लगातार दो वर्ष तक क्रिएटिव साइंस एकेडमी में श्रेष्ठ फैकल्टीज के मार्गदर्शन में तैयारी करते हुए कक्षा 12वीं के साथ जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त करते हुए देश के आईआईटी कॉलेजो में अपनी सीट सुरक्षित की है। उल्लेखनीय है कि क्रिएटिव साइंस एकेडमी लगातार आईआईटी-जेईई मेंस व एडवांस में गंगापुरसिटी का सर्वश्रेष्ठ परिणाम देता आ रहा है। क्रिएटिव ग्रुप ऑफ एज्युकेशन के प्रशासक डॉ. दीपकराज ने जेईई एडवांस में सफलता प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व क्रिएटिव साइंस एकेडमी की फैकल्टीज को शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी। प्रशासक डॉ. दीपकराज ने इस उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की निरंतर दो वर्ष की कड़ी मेहनत, फेकल्टीज का श्रेष्ठ मार्गदर्शन व अभिभावकों के सहयोग व समर्पण को देते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि क्रिएटिव साइंस एकेडमी और क्रिएटिव पब्लिक स्कूल निरंतर इसी प्रकार श्रेष्ठतम परिणाम देने के लिए दृढ़ संकल्पित है।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/