पर्युषण पर्व: तप के महत्व के बारे में बताया

गंगापुरसिटी। पर्युषण पर्व के तहत मंगलवार को तप दिवस के रूप में मनाया गया। बाहर से आई स्वाध्यायी ने तप के महत्व के बारे में बताया। समाज के कई श्रावक व श्राविकाओं ने एकासना उपवास किया। दोपहर में प्रतिदिन आयोजित धार्मिक प्रतियोगिताओं में बच्चे उत्साह के साथ भाग ले रहे है। श्री जैन रत्न श्रावक संघ अध्यक्ष जितेन्द्र जैन ने मंगलवार को तप दिवस के रूप में मनाया जाएगा। वहीं बुधवार को दान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। स्वाध्यायियो के अनुसार शाखा मंत्री राकेश पल्लीवाल, कोषाध्यक्ष धर्मेश जैन, सदस्य हेमन्त कुमार जैन के द्वारा प्रतियोगिताओं व पर्युषण पर्व से सम्बन्धित तैयारी की जा रही है। समाज के सभी श्रावक, श्राविकाएं व बच्चे इस पर्युषण पर्व का लाभ ले रहे है व अपने-अपने अनुसार तप, त्याग, तपस्या कर अपने कर्मों का निराकरण कर रहे है। मंगलवार को जितेंद्र सिंह जैन, राजीव पल्लीवाल, राकेश पल्लीवाल, हेमन्त कुमार जैन, नत्थी लाल जैन, धर्मेश जैन, कैलाश पल्लीवाल, पदम् जैन, प्रकाश जैन, कृपाल जैन, नेमीचंद जैन, शीतल जैन, रितेश जैन, विमल जैन, मुकेश जैन, सीमा जैन, रीना पल्लीवाल, ममता जैन, आरती जैन, सुधा जैन, मीनाक्षी जैन, नीलम जैन, सुनीता जैन, अर्चना जैन, मनीषा जैन व कई श्रावक व श्राविकाओं ने प्रवचनों का लाभ लिया।