Patanjali Coronil: बाबा रामदेव ने लॉन्च की कोरोना की नई दवा, किया ये दावा

एक बार फिर पतंजलि कोरोना की नई दवा को लेकर सुर्खियों में है। पतंजली की कोरोना को लेकर बाजार में आ रही नई दवा की घोषणा योगपीठ की ओर से एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि कोरोना के उपचार में काम आने वाली दवा को लेकर ऐलान किया है। कोरोना की ये दवा Evidence Based है।

कोरोना महामारी के लिए वैक्सीन आने का सिलसिला जारी है। इस बीच बाबा रामदेव आज कोरोना के लिए अपनी नई दवा को लॉन्च की। इस बार बाबा रामदेव का पतंजलि योगपीठ साक्ष्यों के आधार पर कोरोना की नई दवाई को बाजार में लॉन्च की है। पतंजलि योगपीठ ने बताया कि ये दवा विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO GMP सर्टिफाइड है। जीएमपी का मतलब है कि Goog Manufacturing Practice है।

यह भी पढ़ें: Sachin Pilot today: जयपुर के कोटखावदा में किसान महापंचायत आज, पायलट का शक्ति प्रदर्शन

इससे पहले पतंजलि ने 23 जून 2020 को कोरोना के लिए Corona Kit लॉन्च की थी जिसमें सात दिन के भीतर कोरोना के उपचार का दावा किया गया था। लेकिन लॉन्च होने के बाद पतंजलि की Corona kit विवादों से घिर गई थीं। पतंजलि की ओर से कोरोना की दवा के लॉन्चिंग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी होंगे। बाबा रामदेव के अलावा लॉन्चिंग कार्यक्रम में पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण भी मौजूद रहे।
बता दें कि देश में कोरोना वैक्सीन को लेकर युद्ध स्तर पर अभियान चल रहा है। देश में तीन करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की मुफ्त खुराक दी जा रही है। अब दूसरे चरण का काम शुरू होने जा रहा है।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US