प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना: 22 पात्र परिवारो को 30 लाख 58 हजार रूपये राशि के आवास स्वीकृत

जडावता शिविर में आवास स्वीकृति पत्र प्राप्त करते लाभार्थी।

सवाई माधोपुर। प्रशासन गांव के संग अभियान में ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान होने से ग्रामीणों में शिविरों को लेकर खासा उत्साह है। पंचायत समिति सवाई माधोपुर के ग्राम पंचायत जडावता सोमवार को आयोजित शिविर में कुछ ग्रामिणो द्वारा उपखण्ड अधिकारी को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में अतिरिक्त पात्र परिवारो को लाभ पहुचाने के लिए प्रार्थना पत्र पेश किया। उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रार्थीगणो के प्रार्थना पत्र पर सुनवाई की तथा प्रार्थीगणो को लाभ पहुचाने हेतु विकास अधिकारी सवाई माधोपुर/सचिव से प्रकरण की जाँच करवायी गयी। प्रकरण में जाँच में पाया गया की 18 अनुसूचित जनजाति के व्यक्ति, 1 अनुसूचित जाति एवं 3 सामान्य वर्ग कुल 22 व्यक्ति प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण योजना में अतिरिक्त पात्र पाये गयें। प्रार्थीगणो को मजमे आम में स्वीकृति आदेश की प्रति दिलवायी गयी। प्रार्थीयो को जब आदेश की प्रति दी गयी तो प्रार्थीगण काफी खुश हुऐ तथा प्रार्थीगणो का चेहरा भी काफी खिल गया। लाभार्थियों ने माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं अधिकारियों का आभार प्रकट करते हुऐ कहा कि हमारा काम हुआ, हम बहुत खुश है।

READ MORE: जिला कारागृह का साप्ताहिक निरीक्षण कर, दी विधिक जानकारी

सतर्कता समिति की बैठक एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई 12 नवंबर को
सवाई माधोपुर।
जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 12 नवंबर को राजीव गांधी सेवा केन्द्र कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 11 बजे जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में होगी। इसी दिन जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला कलेक्टर द्वारा लोगांे के अभाव अभियोग भी सुने जाएंगे।