कोटा। वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन द्वारा पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में लोको रनिंग विभाग में लोको इन्सपेक्टर के 20 पदों की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर शीघ्र पदोन्नति की मांग की।
वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया कि कोटा मंडल में लोको इन्सपेक्टर के 20 पदों हेतु लिखित परीक्षा 2 और 5 मार्च को ली जा चुकी है। जिसमें लगभग 150 लोको पायलेट ने परीक्षा दी थी, का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया है। इस विलम्ब को लेकर यूनियन ने मंडल रेल प्रबंधक का पत्र एवं मौखिक रूप से मिलकर ध्यान आकर्षित किया था। जिस पर मंडल रेल प्रबंधक ने यूनियन को आश्वासन दिया है कि सब बाधाओं का निराकरण कर शीघ्र ही परिणाम घोषित कर दिया जायेगा एवं वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी को उपयोगी निर्देश देकर शीघ्र परिणाम घोषित करके पदोन्नत करने के निर्देश दिये हैं। गालव ने बताया कि शीघ्र ही लोको इस्पेक्टर के पद पर पदोन्नति होने की संभावना है।