Corona Infection से सुरक्षा: अभिभावक बरतें सावधानी

परिवार में कोई कोरोना पॉजीटिव आता है, तो परिजनों से बनाएं विशेष दूरी, जिले की स्थिति नियंत्रण में, किसी अफवाह से घबराएं नहीं

करौली। जिले में कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के प्रयास जारी है, सर्वे, जागरूकता, और बचाव उपाय संक्रमण की बढती रफ्तार को थामने में मददगार हो रहें है लेकिन बच्चों में संक्रमण का खतरा अभी बना हुआ है, बच्चे और परिवार सुरक्षित रहें इसके लिए घर में प्रवेश करने से पूर्व सावधानियों का ध्यान रखना होगा ताकि यह संक्रमण बाहर से हमारे घर में ना प्रवेश कर सके।           

सीएमएचओ डॉ. दिनेशचंद मीना ने बताया कि इन दिनों में कोरोना संक्रमण में कमी देखी जा रही है। ऐसे में अभिभावकों को चाहिए कि घर जाने के बाद परिजनों एवं बच्चों से दूरी बनाएं ताकि किसी भी प्रकार के कोरोना संक्रमण से वे दूर रह सकें। उन्होंने कहा कि यह एक प्रकार का यह इन्फैक्शन (संक्रमण) हैं, जो असर्तक और असावधान होते ही बच्चों को जकड सकता है।  उन्होंने कहा कि अभिभावकों को ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है बस सर्तक रहने की आवश्कता है। वे अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें, उन्हें रोग प्रतिरोधक आहार में हरी सब्जियां, सूखे मेवा और प्रोटीनयुक्त पौष्टिक खाना खिलाए, बच्चों को घर पर ही आसन-प्राणायाम कराएं।
उन्होंने कहा कि घर में कोई कोरेाना पाॅजीटिव आता है तो वह बच्चों से विशेष दूरी बनाये, घर से बाहर जाते समय मास्क का उपयोग, निरंतर हाथों की धुलाई , दो गज की दूरी बनाते एतिहात बरतें और ध्यान रखें कि बाहर से आने पर कोविड गाइडलाइन का पालन करें ताकि हमारा परिवार और हमारे बच्चे सुरक्षित रह सकें।