जयपुर: स्वायत्त शासन मंत्री श्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को कोटा जिला स्थित स्वनिवास पर Public Hearing कर आम लोगों से रूबरू हुये तथा संबंधित विभागों को त्वरित समस्या निराकरण करने के निर्देश दिए। Public Hearing में 150 से अधिक प्रकरण प्राप्त हुये जिनमें एक-एक प्रकरण पर संबंधित विभागों से मौके पर ही चर्चा कर समयबद्ध समस्या निराकरण करने की बात कही।
150 Case Officers Attended Public Hearing
Public Hearing के दौरान उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाये। अधिकारी कार्यालय में आने वाले प्रत्येक नागरिक की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई करे। जिससे उन्हें कार्योलयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि Public Hearing में आये प्रकरणों में परिवादी को की गई कार्यवाही से भी अवगत करवाये। उन्होंने प्रत्येक परिवादी से व्यक्तिशः रूबरू होकर सम्पूर्ण प्रकरण की जानकारी ली तथा संबंधित विभागों को मौके पर ही समस्या निराकरण के निर्देश दिए। Public सुनवाई में विभिन्न सामाजिक संगठनों, कार्मिक संघ ने भी ज्ञापन प्रस्तुत किये। व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं में उन्होंने परिवादी की पात्रता के आधार पर त्वरित लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए।
Read Also news: सर्दी के मौसम के कारण Manrega Yojna के कार्य समय में बदलाव
इस अवसर पर महापौर कोटा दक्षिण श्री राजीव अग्रवाल, यूआईटी के विशेषाधिकारी श्री आरडी मीणा, पूर्व अध्यक्ष रविन्द्र त्यागी सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट