AIRF के अध्यक्ष रखाल दास गुप्ता का आकस्मिक निधन 2020

AIRF
AIRF

कोटा: ऑल इंडिया रेलवे मेंन्स फेडरेशन के अध्यक्ष कॉमरेड रखाल दास गुप्ता का 89 वर्ष की आयु में लम्बी बीमारी के बाद दिनाक 21 दिसम्बर की रात को निधन हो गया। डब्ल्यूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए आज उमरावमल पुरोहित सभागार में श्रृद्धांजली सभा का आयोजन किया। श्रृद्धांजली सभा को संबोधित करते हुये AIRF के निर्देशानुसार तीन दिन के शोक तथा इस दौरान मुख्यालय समेत सभी यूनियन के दफ्तरों में झंडा आधा झुका रहेगा।

Read Also: सर्दी के मौसम के कारण Manrega Yojna के कार्य समय में बदलाव

AIRF Director

AIRF Director

श्री गालव ने बताया कि jnu airf के  अध्यक्ष तथा एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन के महामंत्री कॉमरेड रखाल दास गुप्ता काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे, इस दौरान उन्हें इलाज के लिए चेन्नई भी ले जाया गया थाए बाद में उन्हें गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गयाए स्वास्थ्य में कुछ सुधार होने के बाद दादा को गुवाहाटी में रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। गंभीर रूप से बीमार चल रहे रखाल दादा का इलाज देश के तमाम बड़े डॉक्टरों की देखरेख में चल रहा था, दिनांक 21 दिसम्बर को उन्हें सांस लेने में तकलीफ के बाद गुवाहाटी के अपोलो अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों के काफी प्रयास के बाद भी बचाया नही जा सका !

श्री गालव ने कहा कि रखाल दादा के न रहने से फेडरेशन/यूनियन को एक बड़ा झटका लगा हैए उनके निधन से रिक्त स्थान की भरपाई संभव नही है।। Airf jnu से सम्बद्ध सभी यूनियन के सभी कार्यालय में तीन दिन तक यूनियन का झंडा आधा झुका रहेगा ! दादा अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व पुत्रवधु छोड़ गए है

डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट

Download App Now