Puducherry Govt Floor Test: विधायकों के इस्तीफे के बाद अल्पमत में आई नारायमसामी सरकार, फ्लोर टेस्ट आज

Puducherry Govt Floor Test: पुडुचेरी में नारायणसामी सरकार उस समय अल्पमत में आ गई जब 5 विधायकों ने इस्तीफे दे दिए। इसके बाद से नारायणासामी सरकार पर सियासी संकट छाया हुआ है। मुख्यमंत्री वी नारायणसामी की सरकार रहेगी या बचेजी आज तय हो जाएगा।

उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने पुडुचेरी सरकार को आज फ्लोर टेस्ट करने के लिए कहा है। दरअसल, केंद्र सरकार ने चार दिन पहले उपराज्यपाल किरण बेदी को हटा दिया था। उनके स्थान पर तेलंगाना की गवर्नर तिमिलिसाई सुंदरराजन को पुडुचेरी का एलजी बनाया था। रविवार को कांग्रेस और गठबंधन में शामिल डीएमके के एक-एक विधायक ने इस्तीफा सौंप दिया है। इसके बाद नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई। खास बात यह है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राजनीतिक उठापटक के बीच राज्य का दो दिवसीय दौरा किया था। लेकिन वे पार्टी को नुकसान से नहीं बचा सके। रविवार को सीएम नारायणसामी के आवास पर पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं की मीटिंग हुई। फ्लोर टेस्ट से पहले रविवार की शाम को सीएम नारायणसामी के आवास पर पार्टी और सहयोगी दलों के नेताओं की बैठक हुई है।

यह भी पढ़ें: Zoom call को लेकर Twittwer पर Shweta क्यों कर रही ट्रेंड, जानें ये है बड़ी वजह

पुडुचेरी विधानसभा में कुल 33 सीटें हैं। सरकार का कार्यकाल 8 जून को पूरा होने जा रहा है। इस साल राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं। इनमें से 30 सीटों के लिए चुनाव होने हैं जबकि 3 सीटों पर नॉमिनेटेड किए जाते हैं। सत्ता पक्ष कांग्रेस के पास 9, डीएमके के पास 2 और निर्दलीय 1 विधायक हैं। वहीं विपक्ष के पास कुल 14 विधायक हैं।

खबरों से अपडेट रहने के लिए BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US