रचना मित्तल रही विजेता, सीमा ने दूसरा व सुनीता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया

आगामी प्रतियोगिता रहेगी पति-पत्नी में तीखी-नोकझौंक
गंगापुर सिटी।
अग्रवाल महिला सेवा समिति की ओर से अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते आमजन को सुरक्षित रखा जा सके, इसके लिए सभी प्रतिभागी घर बैठे हिस्सा ले सकते हैं।
समिति की ओर से प्रत्येक सोमवार को प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस बार यह चौथी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सलाद डेकोरेशन सब्जेक्ट रखा गया था। इस प्रतियोगिता में महिलाओं व बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने अच्छे से अच्छा डेकोरेशन करने का प्रयास किया।
सभी महिलाएं ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का यह प्लेटफार्म पाकर बहुत ही खुश हैं। समाज की सीनियर महिलाओं ने बहुत ही सूझबूझ से प्रतियोगिता का निर्णय दिया।।
प्रतियोगिता का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया, जिसमें प्रथम विजेता रचना मित्तल रहीं, जो प्रत्येक प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं। सीमा गुप्ता द्वितीय विजेता रही, इन्होंने बहुत ही चतुराई के साथ सब्जियों की कटिंग कर उन्हें सजाया। सुनीता आर्य तृतीय विजेता रहीं।
मण्डल अध्यक्ष रेखा गर्ग ने बताया कि प्रतियोगिताएं प्रत्येक सोमवार को आयोजित होंगी।
प्रचार मंत्री अंजू मालधनी ने बताया कि प्रतियोगिता की श्रंखला में एक ऐसी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है, जिसमें सभी गुदगुदाएंगे। हंसी-ठिठोली करेंगे। प्रतियोगिता पति-पत्नी की तीखी नोक-झौंक पर आधारित होगी। इसमें उम्र की कोई बंदिश नहीं है। इसमें अपने पति के साथ वास्तविक सी लगने वाली नोक-झौंक करनी है। ध्यान रहे केवल नोक-झौंक ही करनी है।