बारिश का दौर जारी, जलभराव से परेशानी

गंगापुरसिटी। मानसून का दौर शुरू होने के बाद क्षेत्र में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले दिनों की भांति सोमवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। सावन मास के सोमवार को भी दिनभर बारिश का सिलसिला चलता रहा। तहसील कार्यालय के अनुसार शाम 5 बजे तक बीते 24 घंटे में 100 एमएम से अधिक बारिश दर्ज की गई है। सूत्रों के अनुसार सोमवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक करीब 35 एमएम बारिश दर्ज की गई है, जबकि रविवार शाम से सोमवार सुबह 8 बजे तक 69 एमएम बारिश हुई हैं। ऐसे में शहर में कई स्थानों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली। जानकारी के अनुसार रविवार रात और सोमवार तड़के तेज बारिश का दौर चला। इसके बाद सोमवार को भी दिनभर कई बार बारिश होती रही।
जलभराव की समस्या
बारिश के चलते शहर में कच्चे रास्ते वाली कॉलोनियों में लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बारिश के कारण देवी स्टोर चौराहा, नया बाजार, सूरसागर, सालोदा मोड, ईदगाह मोड, काजी कॉलोनी आदि स्थानों पर जलभराव के कारण आम लोगों सहित वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। तहसीलदार ज्ञानचंद जैमन ने बताया कि कॉजी कॉलोनी की समस्या के हल के लिए जेसीबी लगाई गई। इसके अलावा मकानों से बारिश का पानी रिसने की समस्या भी सामने आई है।