गंगापुरसिटी। अग्रवाल महिला मंडल मिर्जापुर की बैठक शारदा देवी की ओर से आयोजित की गई। सुनीता आर्य की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लहरिया उत्सव मनाया गया। साथ ही सावन मास में झूले का आनंद लिया गया और महिलाओं ने सावन के गीतों की प्रस्तुति देकर नृत्य भी किया। इस दौरान संगठन के आगामी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष सुनीता आर्य, कमलेश गुट्टा, लक्ष्मी गोयनका, ऊषा मित्तल, दुर्गेश सिंहल, रजनी सिंहल, मीना बंसल, अनिता, पुष्पा देवी, उर्मिला देवी, रिंकी मित्तल, ऊषा गर्ग, सीता सिंहल, नीरू मित्तल, मीनू मित्तल, वर्षा, लक्ष्मी, आशा, अंजू, शकुन्तला, गीतादेवी आदि महिलाएं मौजूद थी।
Related Articles
पार्षद मनोनयन पर आभार: विधायक का किया अभिनंदन
गंगापुरसिटी। नगर परिषद में पार्षद मनोनयन को लेकर विधायक रामकेश मीना के अभिनंदन का सिलसिला जारी है। गुरुवार को मनोनीत पार्षद डॉ. जुम्मा खां की ओर से विधायक मीना का साफा पहना कर व माल्यार्पण […]
सुरेश चंद गुट्टा बने अग्रवाल सम्मेलन के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष
गंगापुरसिटी। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पूर्वी राजस्थान की कार्यकारिणी में सुरेशचंद गुट्टा को वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस नियुक्ति पर अग्रवाल समाज जिलाध्यक्ष राजेश गोयल, जिला महामंत्री गोविंद बरनाला, जिला कोषाध्यक्ष सत्येन्द्र […]
ईद पर व्यवस्थाओं को सुधारे के लिए सौंपा
ईद पर बिजली-पानी की माकूल रखे व्यवस्था-मुस्लिमजनों ने ज्ञापन सौंप उठाई मांगगंगापुर सिटी के मुस्लिम समाज के नागरिकों ने ईद के मौके पर बिजली-पानी की माकूल व्यवस्था किए जाने की मांग की है। मुस्लिमजनों ने […]