जयपुर, कोटा, बीकानेर और दौसा की प्रीमियम सम्पत्तियों का ई-ऑक्शन 19 जनवरी से

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल की जयपुर, कोटा, बीकानेर और दौसा की कुल 50 आवासीय/व्यावसायिक प्रीमियम सम्पत्तियों को 19 जनवरी से 22 जनवरी, 2021 तक ई-ऑक्शन के माध्यम से बेचा जाएगा। इनमें जयपुर की 32, कोटा की 5, दौसा की 2 और बीकानेर की 11 प्रीमियम सम्पत्तियों का ई-ऑक्शन आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रीमियम सम्पत्तियों के ई-ऑक्शन में भाग लेने की प्रक्रिया को बहुत आसान बनाया गया है। कोई भी आमजन घर बैठे या E-mitra पर जाकर पंजीकरण करवाकर और निर्धारित अमानत राशि का भुगतान करके ई-ऑक्शन में भाग ले सकता है। ई-ऑक्शन में अधिक से अधिक लोग भाग ले सकें, इसके लिये अमानत राशि को 5 प्रतिशत के स्थान पर 2 प्रतिशत किया गया है। इसके साथ ही भुगतान शर्तो में भी भारी छूट प्रदान की गई है।
उन्होेंने बताया कि जयपुर की मानसरोवर योजना में 14 व्यावसायिक और 1 आवासीय भूखण्डों का ई-ऑक्शन किया जा रहा है। इसी तरह प्रताप नगर योेजना में 10 आवासीय और 7 व्यावसायिक भूखण्डों का ई-ऑक्शन किया जा रहा है। नीलामी में भाग लेने के लिये राजस्थान आवासन मण्डल की वेबसाईट  www.urban.rajasthan.gov.in/rhb विजिट करें।

अल्पसंख्यक मामलात विभाग में 21 कनिष्ठ सहायक हुए पदोन्नत
जयपुर।
राज्य सरकार ने सोमवार को आदेश जारी कर अल्पसंख्यक मामलात विभाग में 21 कनिष्ठ सहायकों को वरिष्ठ सहायक के पद पर पदोन्नत किया है।
अल्पसंख्यक मामलात विभाग के निदेशक श्री जमील अहमद कुरैशी ने बताया कि विभाग में गठित विभागीय पदोन्नति समिति की अनुशंसा के आधार पर मंत्रालयिक सेवा संवर्ग के 21 कनिष्ठ सहायकाें को वरिष्ठ सहायक के पद पर वरिष्ठता सह- योग्यता के आधार पर पदोन्नत किया गया है।

BADHTI KALAM APP DOWNLOAD LINK: https://play.google.com/store/apps/details?id=com.badhtikalam.badhtikalam&hl=en&gl=US