साउथ इंडियन एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) इंस्टाग्राम पर शेयर की जाने वाली तस्वीरों पर यूजर्स जमकर रिएक्शन देते हैं. रकुल साउथ के साथ-साथ हिन्दी सिनेमा दर्शकों में भी काफी मशहूर हैं. उन्होंने हाल ही में एक स्वीमिंग पूल में एंजॉय करते हुए तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर को अभी तक 8 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “बगैर हंसी के गुजरा कोई भी दिन, एकदम बेकार दिन है.” इसके जवाब में लोगों ने कहा कि आपका गाना सुने बगैर गुजरा कोई भी दिन एकदम बेकार दिन होता है. लेकिन ज्यादातर लोगों ने स्वीमिंग पूल में उनके अंदाज को लेकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कहा कि आपने पानी में आग लगा दी. इसके अलावा बहुत से लोगों ने उन्हें, ‘आय लव यू’ बोल डाला. रकुल ने भले अपने करियर का आगाज कन्नड़ फिल्मों से की हो. भले वो स्टार तमिल और तेलगू फिल्मों की हों, लेकिन हिन्दी सिनेमा के चाहने वालों में उनकी अलग पहचान है. रकुल प्रीत ने दिव्या खोसला कुमार की ‘यारियां’, अजय देवगन के साथ ‘दे दे प्यार दे’ जैसी फिल्मों में काम किया है. इसके अलावा वो शोले डायरेक्टर रमेश सिप्पी के साथ भी ‘शिमला मिर्च’ में राजकुमार राव और हेमा मालिनी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आईं.