शाहीन बाग में खाना और पैसा मुहैया कराता था PFI का सदस्य दानिश, हुआ बड़ा खुलासा

FILE PHOTO

नई दिल्ली:  दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य दानिश अली को गिरफ्तार किया है. दानिश से जुड़ी कई अहम बातें सामने आई हैं. दानिश को चार दिन की पुलिस रिमांड में लिया गया है. दानिश के बारे में जानकारी मिली है कि वो शाहीन बाग में खाना और पैसे देता था. दंगों में भी उसने पैसा और लोग मुहैया कराए. हालांकि वह खुद दंगे में शामिल नहीं रहा. मिली जानकारी के मुताबिक पीएफआई में काउंटर इंटेलीजेंस का काम जांच अफसरों को निशाना बनाना है.  पीएफआई के और भी लोग जांच के दायरे में हैं. जांच में ये सामने आ रहा है कि दंगे अचानक नहीं हुए. ट्रंप की विजिट फिक्स थी और उस समय दंगे की शुरुआत हुई.