गंगापुर सिटी। मातृशक्ति ने शनिवार को नसिया कॉलोनी स्थित वार्ड 22 में राम मंदिर निर्माण के लिए भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रनेता नागेश कुमार शर्मा ने बताया कि रैली का संयोजन सरिता शर्मा ने किया। रैली जानकी बाडी वाले हनुमान जी के मंदिर से रवाना हुई। रैली नवीन स्कूल के तिराहे से होते हुए नं. 3 स्कूल के चौराहे से होकर कुहू स्कूल के सामने से निकलते हुए भगवती स्कूल के चौराहे से होते हुए पुन: जानकी बाड़ी हनुमान जी के मंदिर पर पहुंचकर विसर्जित हुई।
इस दौरान मातृशक्ति संगठन की महिलाओं का सहयोग रहा। चौराहों व मुख्य रास्तों पर सज्जनशक्ति ने कलश यात्रा का स्वागत व अभिनन्दन पुष्पवर्षा कर किया।
इसी क्रम में रैली के दौरान सभी रामभक्तों ने राममयी धुन का वाचन कर पूरा वातावरण राममय युक्त कर दिया। इसी कार्यक्रम में वार्ड नं. 22 की महिला शक्तियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान मातृशक्ति संगठन कि अध्यक्ष गुंजन शर्मा, कविता खूंटेटा, सुमन शर्मा, सीता शर्मा, मीनाक्षी जोशी, नीरज जादौन, सोनू यादव, किरण जादौन, हेमलता जोशी, लता शर्मा, प्रीति शर्मा, शकुंतला, सविता, मीनू, संतोष, हेमलता, कृष्णा, कविता, सुमित्रा, बीना, सपना सहित दर्जनों कि तादाद में मातृशक्ति उपस्थित रहीं।