रामदयाल कुम्वाल जन उत्थान समिति ने प्रतिभाओं का सम्मान

गंगापुर सिटी। रामदयाल कुम्वाल की पुण्य स्मृति के अवसर पर उदेई कलां में शुक्रवार को रामदयाल कुम्वाल जन उत्थान समिति द्वारा उदेई कलां में कक्षा 10 व 12 में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर लक्ष्मी देवी सेवा संस्थान के कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर दुबे, उदेई कलां के सरपंच मुक्तदिर अहमद, विज्ञान जगत कोचिंग डायरेक्टर राकेश समाधिया, प्रज्ञा एकेडमी मैनेजमेंट हेड अंकित तंवर, प्रज्ञा आटर््स अकेडमी हेड हेमंत तिवारी, पूर्व पार्षद मोनू सैनी, एडवोकेट मुकेश शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, महेश चंद गर्ग, जय सिंह सिसोदिया, बालकृष्ण सेन, रामअवतार अवस्थी, रवि शर्मा, रामदयाल गुप्ता, दीपक गोयल, तालीव पठान, दानिश अहमद आदि अतिथियों ने रामदयाल कुम्वाल जन उत्थान समिति के कार्यों की सराहना की।
समिति अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र कुम्वाल ने कहा कि समिति आने वाले समय में इसी प्रकार जनकल्याण के कार्य करती रहेगी, जिससे गांव की प्रतिभा निकलकर सामने आए। सभी ने समिति की सराहना की। समिति संरक्षक श्रीमती चंदा देवी ने प्रतिभाओं का सम्मान किया और कहा कि समिति हमेशा जनकल्याण के कार्यों के लिए अग्रसर रहेगी।