जयपुर: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे विशेष जन जागरूकता अभियान के तहत गुरुवार को नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत, Rangoli सहित विभिन्न माध्यमों से कोरोना जागरूकता का संदेश दिया।
राजकीय सिन्धी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जवाहर नगर एवं राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटी चौपड़ की ओेर से किशनपोल बाजार, मजदूरों की चौखटी, गोधों का रास्ता, गणपति प्लाजा श्री अमरापुरा स्थान, एमआई रोड के पास नुक्कड़ नाटक, रंगाोली, रैली, पोस्टरों व गीत के द्वारा आमजन, मजदूरों एवं दुकानदारों को कोरोना से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया।
नुक्कड़ नाटक, गीत-संगीत एवं Rangoli
जिला स्तरीय कोरोना जागरूकता के मास्टर टे्रनर्स राजकुमार राजपाल एवं राधेलाल शर्मा ने लोगों से अपील की कि बिना वजह बाजारों में ना घूमे, सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करें, जब तक टीका नहीं आता तब तक मास्क को ही टीका समझें। उन्होंनेे दुकानदारों से बिना मास्क पहने आये हुए ग्राहकों से किसी भी प्रकार का लेन-देन ना करने का आह्वान किया। योगेश जैमन ने मास्क व सेनेटाइजेशन की महत्ता को समझाते हुए स्वयं मास्क पहनने व सामने वाले को भी मास्क पहनने के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करने का आग्रह किया।
राजकीय सिन्धी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, जवाहर नगर के शिक्षकों ने राजेश कुमार के निर्देशन में कोविड-19 से बचाव के लिए गणपति प्लाजा पर नुक्कड़ नाटक ’गो कोरोना गो’ का प्रभावशली मंचन किया। साथ ही बैनर, पोस्टर व प्रेरणादायक स्लोगनों के साथ रैली का आयोजन किया गया। पोस्टर चिपकाकर, Rangoli बनाकर दुकानदाराें एवं आमजन को कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। राजकीय महाराजा बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, छोटी चौपड़ के शिक्षकों ने किशनपोल बाजार एवं मजदूरों की चौखटी में पोस्टर चिपकाकर, Rangoli बनाकर, मास्क का वितरण कर एवं सेनेटाईजेशन व हाथ धुलाई के तरीके बता कर मजदूरां एवं लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। संस्था प्रधान एवं कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती मधु कालानी व श्रीमती पुखराज आर्य ने धन्यवाद ज्ञापित कर सभी का आभार व्यक्त किया।
Read Also: शुगर के मरीज को कोरोना संक्रमण के वक्त दिए थे स्टेरॉयड (Steroids): इंफेक्शन के कारण निकालनी पड़ी आंख
डाउनलोड करें बढ़ती कलम एप और खबरों से रहें अपडेट