
गंगापुरसिटी। रीट परीक्षा 2021 नकल प्रकरण में पुलिस अभिरक्षा में चल रहे पांच आरोपियों को एसओजी ने रविवार को अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। पुलिस अभिरक्षा अवधि पूरी होने पर एसओजी के निरीक्षक खेमाराम ने आरोपी बत्तीलाल मीना, शिवदास उर्फ शिवा, रवि कुमार मीना जीनापुर, पृथ्वीराज मीना व रवि पागड़ी को रविवार को अवकाशकालीन न्यायाधीश के समक्ष पेश किया। न्यायाधीश ने सभी पांच आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए है। उल्लेखनीय है कि एसओजी ने बत्तीलाल मीना व शिवदास को केदारनाथ से गिरफ्तार किया गया था, जबकि रवि कुमार जीनापुर, पृथ्वीराज मीना व रवि पागडी को आगरा से गिरफ्तार किया था। इसके बाद से आरोपी पुलिस अभिरक्षा में चल रहे थे। गौरतलब है कि कोतवाली थाना पुलिस व एसओजी ने 26 सितम्बर को रीट परीक्षा में नकल प्रकरण का खुलासा किया था।