धार्मिक आयोजनों से बढ़ता है भाईचारा- मानसिंह गुर्जर

गंगापुर सिटी। ग्रामीणो को संबोधित करते पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर।

कन्हैया दंगल में पौराणिक प्रस्तुतियों ने मोहा श्रोताओं का मन
गंगापुर सिटी।
किशनपुर में गांववासियों एवं आमजन के सहयोग से विशाल कन्हैया दंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर रहे। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर का गांव के पंच-पटेलों ने संयुक्त रूप से माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया। कन्हैया दंगल कार्यक्रम में 4 कन्हैया गायन पार्टियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में बडाबड, नागतलाई, किशनपुर एवं गंडाल की पार्टियों ने धार्मिक कथाओं की प्रस्तुति दी। बडाबड की पार्टी ने भगवान देव के बखान की कथा, नागतलाई ने 24 बगडावतों की कथा, किशनपुर ने माता साडू की तपस्या की कथा एवं गंडाल ने भगवान देवनारायण जन्मोत्सव की कथा सुनाई।
कन्हैया दंगल कार्यक्रम सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड का जनसैलाब उमड पडा। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने कहा कि कन्हैया दंगल जैसे कार्यक्रगम हमारे समाज के पारम्परिक इतिहास के गवाह हैं। हमारी संस्कृति के प्रतीक हैं। इन आयोजनों से आपसी भाईचारा और सद्भावना का विकास होता है। पारस्परिक सद्भाव एवं समरसता को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहना बेहद जरूरी हैं।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लोकगीतों का भरपूर आनंद उठाया। लोकगीतों की प्रस्तुतियां ने मन मोहा। पार्टियों ने कथाओं को बडे ही रोचक अंदाज में सुनाकर श्रोताओं को दंगल में बैठे रहने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजनकर्ताओं की ओर से सभी मंडलियों के मेडियाओं को साफा बांधकर अभिनंदन किया।
इस अवसर पर गांव में विशाल भंडारा भी किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, रामेश्वर बाबूजी, प्रहलाद सरपंच, सरपंच हंसराज गुर्जर, सरपंच विश्राम भोपा, लाला अमरगढ़, श्रीफल पूर्व सरपंच, श्रीमोहर पूर्व सरपंच, चतर सिंह, रामकेश छंगा, नत्थू पटेल, सोहनसिंह हवलदार, राजू हबीपुर, बदनसिंह एईएन, नवल दनगस, दिलीप मच्छीपुरा, राजहंस बाँसरोटा, भवानी मानपुर सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।