गंगापुरसिटी। रेसाला के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिहाग, प्रदेश महामंत्री सुुमेर खटाना व प्रदेश कार्यकारिणी के अन्य पदाधिकारी रविवार को गंगापुरसिटी दौरे पर आए। इस दौरान अर्जुन पैलेस में आयोजित बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों का माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया। संचालन करते हुए गंगापुरसिटी ब्लॉक अध्यक्ष रूप सिंह मीणा ने ब्लॉक गंगापुरसिटी में रेसला की कार्ययोजना प्रदेश नेतृत्व के सामने प्रस्तुत की और रेसला को एक नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आश्वासन दिया।
जिला अध्यक्ष रामराज मीणा ने जिला सवाई माधोपुर के सभी ब्लॉकों में अति शीघ्र रेसला की नवीन कार्यकारणी का गठन करने करने की बात कही। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित रेसला के पदाधिकारी एवं सदस्य को अपनी समस्याएं रखने के लिए कहा। इस पर सभी समस्याओं को सुनकर सिहाग साहब ने आश्वस्त किया कि रेसला की जो प्रधानाचार्य पदोन्नति में 80:20 की जो मांग थी उसको सरकार ने पूरी तरह से मान लिया है और रेसला ने बहुत बड़ी एक लड़ाई जीती है । शेष रही वार्षिक डीपीसी एवं रिव्यू डीपीसी को भी अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक हर हाल में करवाने के लिए आश्वस्त किया। आगे भी सभी लंबित मांगों को राज्य सरकार से मिलकर निराकरण कराने का प्रयास किया जाएगा।
READ MORE: अब डांडिया महोत्सव 1 को: सांस्कृतिक कार्यक्रम व प्रतियोगिताओं की तिथियों में बदलाव
प्रदेश महामंत्री सुमेर खटाना ने ब्लॉक एवं जिला कार्यकारिणी को मजबूत करने के लिए कहा और कहा कि रेसला का प्रत्येक सदस्य इतना मजबूत रहे कि वह अन्य संगठनों के बहकावे में ना आए। बैठक में जिला अध्यक्ष रामराज जी मीणा, जिला महामंत्री साकिर अली, कमलेश महूकलां, ब्लॉक मंत्री विद्यावती मीणा,मनीष जारेडा, विनोद, अखलेश, रेसा पी के पदाधिकारी बल्लभ राम मीणा, रजन गुर्जर, मुकेश मीणा, होल सिंह, ओमप्रकाश आदि मौजूद थे। अंत में ब्लॉक अध्यक्ष रूप सिंह मीणा एवं कार्यकारिणी ने प्रदेश नेतृत्व एवं साथ में बीकानेर जिला अध्यक्ष गिरधारी गोदारा का आभार प्रकट किया।