बाकी सिर्फ टैक्टर है, ये मैसी है:-भारतेन्दू कपूर, किसानों को सौंपी नए ट्रैक्टरों की चाबियां

गंगापुरसिटी। मैसी फग्र्युसन ट्रैक्टर के सवाई माधोपुर व करौली जिले के वितरक गहलोत ट्रैक्टर्स प्रा. लिमिटेड के तत्वाधान में दीपावली के शुभ अवसर पर इन दिनों मैसी ट्रैक्टरों की ट्रॉली बैग योजना संचालित है। इसी के क्रम में शुक्रवार को कम्पनी के गंगापुरसिटी शोरूम पर ट्रैक्टरों का डिलेवरी उत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर मैसी ट्रैक्टर निर्माता कम्पनी टैफे चैन्नई के सैल्स एवं मार्केटिंग प्रैसीडेंट भारतेन्दू कपूर ने किसानों को मैसी ट्रैक्टर के नए प्रौडक्ट्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कम्पनी की ओर से चल रही स्कीम के बारे में भी बताया। उन्होंने किसानों से कम्पनी की ओर से चल रही ट्रॉली बैग की स्कीम का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने का आग्रह किया। गहलोत ट्रैक्टर्स प्रा. लिमिटेड के निदेशक सी. एल. सैनी ने बताया कि डिलीवरी उत्सव में करौली एवं सवाईमाधोपुर जिले के किसान भाइयों को नए ट्रैक्टरों की डिलीवरी दी गयी। गहलोत ट्रैक्टर्स प्रा. लि. निदेशक करण सिंह गहलोत ने बताया कि किसानों को मैसी ट्रैक्टर का उपयोग बहुत ही किफायती साबित हो रहा है। साथ ही टैफे जयपुर से आए रीजनल मैनेजर गौरव गुलाटी, टैफे राजस्थान इन्चार्ज विजय सिंह एवं टैफे सर्विस मैनेजर मनीष सिंहल ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैसी ट्रैक्टर खरीदने वाला प्रत्येक किसान हमेशा सर्व सम्पन्न रहता है। उन्होने किसानों को मैसी ट्रैक्टरों की विशेषताओं के बारे में विस्तार से बताते हुए भरोसा दिलाया कि टैफे कम्पनी सदैव अपने किसान भाइयों की सेवा के लिये 24 घण्टे तैयार रहती है। उन्होने सभी से आगे भी मैसी परिवार के साथ जुड़े रहने का आग्रह किया।

READ MORE: IAS में चयनित पूर्व छात्र अनुराग का किया अभिनंदन, विशिष्ठ पूर्व छात्र कार्यक्रम

डिलीवरी उत्सव में मदनमोहन सैनी, दलवीर, प्रहलाद सैनी, बबलू सैनी, मुकेश सैनी, रामलाल सैनी, अमृत लाल मीणा, माधोसिंह राठौड, सूरजमल, शिवकरण, चौथी लाल, रामलाल सैनी, कमलेश सैनी, महेश जागा, राजेन्द्र सिंह, राधेश्याम सैनी, राजेन्द्र गुप्ता, फूलसिंह राठौड, मनोज गुप्ता, सुनील कुमार अग्रवाल, घनश्याम सैनी, योगेन्द्र जैन, मुकेश गुप्ता, धर्मेन्द्र त्रिवेदी, रामधन सैनी सहित सैल्स टीम के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम के अन्त में गहलोत ट्रैक्टर्स जनरल मैनेजर महेश सैनी ने सभी अतिथियों तथा किसानों का आभार व्यक्त किया।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/