IAS में चयनित पूर्व छात्र अनुराग का किया अभिनंदन, विशिष्ठ पूर्व छात्र कार्यक्रम

गुलकन्दी देवी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर
गंगापुरसिटी।
विद्या भारती व भारतीय शिक्षा समिति गंगापुरसिटी की ओर से संचालित गुलकन्दी देवी उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर गंगापुरसिटी के पूर्व छात्र अनुराग मीना पुत्र बृजलाल मीना का आईएएस में चयन होने पर विद्या मंदिर में अभिनंदन किया गया। विशिष्ठ पूर्व छात्र कार्यक्रम में विद्या भारती राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव प्रसाद, जयपुर प्रांत सह मंत्री विजय सिंह फौजदार, प्रांत सचिव अशोक पारीक, जिला व्यवस्थापक कानसिंह, जिला अध्यक्ष नरेन्द्र आर्य एवं स्थानीय विद्या मंदिर प्रबंध समिति ने आईएएस में चयनित अनुराग मीना का माला, साफा व शॉल पहना कर व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर संगठन मंत्री शिव प्रसाद ने बताया कि सम्पूर्ण देश में हिन्दी माध्यम विद्या भारती के विद्या मंदिरों से आईएएस व राजस्थान में आरएएस का सर्वाधिक चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती की शिक्षा प्रणाली सर्वश्रेष्ठ है। इसमें श्रेष्ठ शिक्षण के साथ संस्कार व देशभक्ति की शिक्षा भी दी जाती है। अनुराग मीना ने बताया कि मेरी प्रारंभिक शिक्षा आदर्श विद्या मंदिर में ही प्रारंभ हुई। दादाजी व आदर्श विद्या मंदिर के आचार्य प्रेरणा के स्त्रोत रहे हैं। प्रधानाचार्य जयसिंह लोधा ने बताया कि इस दौरान सभी पूर्व छात्रों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर जिले के सभी प्रधानाचार्य, जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, जिला संस्कार केन्द्र प्रमुख महेन्द्र वर्मा, स्थानीय समिति के पदाधिकारी व विद्या मंदिर के आचार्य व आचार्या उपस्थित थे।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए देखें…WEBSITE LINK: http://badhtikalam.com/