आरपीएफ बनी मददगार: महिला को ट्रेन में छूटा हजारों का सामान लौटाया

गंगापुरसिटी। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने बुधवार को ट्रेन में छूटे सामान को यात्री महिला को लौटाया है। सामान में हजारों रुपए कीमत के जेवर भी शामिल है। अपना कीमती सामान पाकर महिला का चेहरा खिल उठा और उसने आरपीएफ की सराहना की। आरपीएफ उप निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर से गाडी संख्या 02903 के एस-7 कोच की सीट संख्या 28 पर एक महिला यात्री का सामान छूटने के बारे में सूचना मिली थी। इस पर गाड़ी को अटेण्ड कर सामान का उतारा गया। बाद में महिला गाड़ी संख्या 02941 से गंगापुरसिटी आई और उसने अपना नाम-पता निमा उर्फ निर्मला राजपूत (४५) पति कैलाश उर्फ खुमांशु निवासी मनोरी गांव मलाड पुलिस थाना घोरई मुम्बई बताया। गाड़ी संख्या 02903 से बोरीवली से सवाई माधोपुर की यात्रा के दौरान सवाई माधोपुर में उतरने के दौरान सामान ट्रेन में छूटना बताया। छूटे गए सामान की पहचान बताने पर आरपीएफ ने महिला को 5 ग्राम वजनी सोने की चेन कीमत 25 हजार रुपए, चांदी की चार पायजेब एवं दो चांदी की अंगूठी कीमत करीब 18 हजार रुपए, बच्चे के कान की सोने की दो लोंग कीमत 1100 रुपए सहित एक बैग, टोकरी, छाता आदि 44100 रुपए का सामान महिला को सुपुर्द कर दिया।