सरपंच करेंगे अभियान का बहिष्कार, मांगों का सौंपे ज्ञापन

गंगापुरसिटी। सरपंच संघ गंगापुरसिटी की ओर से शुक्रवार को विभिन्न मांगों को लेकर उपजिला कलक्टर अनिल चौधरी व विकास अधिकारी आमिर अली को ज्ञापन सौंपा गया। मीडिया प्रभारी महूकलां सरपंच लखनलाल सैनी ने बताया कि सरपंचों की पिछले छह माह में 22 मांगों को नहीं माना गया है। मांगों को लेकर सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे सरपंचों में रोष व्याप्त है। इसके चलते प्रदेश में सरपंचों की ओर से प्रशासन गांवों के संग अभियान का पूर्ण रूप से बहिष्कार किया जाएगा। किसी प्रकार का सहयोग नहीं किया जाएगा।

READ MORE: REET EXAM नकल प्रकरण: दो आरोपी रिमांड पर, छह को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा

सरकार की ओर से मांग नहीं जाने पर 10 अक्टूबर को सरपंच पंचायत समिति मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। इस मौके पर सरपंच संघ जिला अध्यक्ष अक्षिता शर्मा, संगठन मंत्री महेश सिंह जादौन, तलावड़ा सरपंच कैलाश चंद सैनी, मीडिया प्रभारी महूकलां सरपंच लखन लाल सैनी, मीनापाडा सरपंच हंसराज गुर्जर, लाला, बाढ़ कला सरपंच महेश चंद, चूली सरपंच बादामी देवी, मोहचा सरपंच सरोज देवी, नौगांव सरपंच बीना, बगलाई सरपंच अमरसिंह आदि मौजूद थे।