कागज में परिवादी को रिलीफ एवं धरातल पर नहीं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करेंः कलेक्टर
सवाई माधोपुर।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों के समय पर निस्तारण एवं बकाया प्रकरणों की समीक्षा के लिए बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय के साथ मिशन मोड में कार्य करते हुए आमजन की समस्याओं तथा संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणो का त्वरित एवं गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें।

समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों को सक्रियता के साथ संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समय पर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जन घोषणा पत्र, संकल्प दस्तावेज के निर्देश, मुख्यमंत्री के निर्देश, मुख्यमंत्री की जनसुनवाई, मुख्यमंत्री घोषणा एवं संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण किया जाए। बैठक में कलेक्टर ने विभागवार समीक्षा करते हुए विभागीय गतिविधियों एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा की तथा निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि कागज में परिवाद का निस्तारण कर रिलीफ देना बताया गया एवं धरातल पर समस्या का निस्तारण नहीं हुआ तो ऐसे कार्मिकों एवं अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को पैंडेन्सी शून्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परिवादी के स्थान पर खुद को रखते हुए परिवादों को निस्तारण किया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग की 172, फोरेस्ट की 132, मेडिकल एवं हेल्थ की 138, प्रारंभिक शिक्षा की 70, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, रोजगार, स्थानीय निकाय, पंचायती राज विभाग, बिजली निगम सहित अन्य विभागों की पैंडिंग प्रकरणों के संबंध में कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को परिवादों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल, सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा की तथा पैंडेन्सी निस्तारण की बात कही।
बिजली, पानी, चिकित्सा की समीक्षा बैठक आयेाजितः कलेक्टर की अध्यक्षता में सोमवार को बिजली पानी, चिकित्सा समीक्षा बैठक भी आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता से जिले में पेयजल व्यवस्था की जानकारी ली। बिजली निगम के अधिशासी अभियंता से बकाया कृषि कनेक्शन, घरेलू बिजली कनेक्शन की स्थिति तथा बिजली जीएसएस के कार्य, सेपरेट फीडर आदि से संबंधित कार्याे का रोडमेप जानते हुए समय पर कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। कृषि के बकाया कनेक्शन एवं संसाधन उपलब्धता के संबंध मंे भी समीक्षा कर निर्देश दिए। उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा के विद्यालयों में बकाया बिजली कनेक्शन करने के निर्देश भी दिए। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालयों में एसओपी की पालना के लिए लगातार विद्यालय पहुंचकर संबलन प्रदान करने के निर्देश दिए।
बैठक में सीएमएचओ से कोविड-19 वैक्सीनेशन के संबंध में जानकारी ली। सीएमएचओ ने बताया कि जिले में चार स्थानों पर वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सोमवार को 329 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। प्रथम चरण में हैल्थ वर्कर्स के टीकाकरण का कार्य 31 जनवरी तक पूरा किया जाना है। जिले में टीकाकरण जनवरी माह में 19, 22, 23, 25, 27, 29, 30 एवं 31 जनवरी को होगा। बैठक में कलेक्टर ने मेडिकल कॉलेज के संबंध में सर्वे, निर्माण कार्य योजना की प्रगति की समीक्षा कर निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।