
गंगापुरसिटी। पंचायत आम चुनाव (जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य) के लिए सोमवार को नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने का अंतिम दिन है। इसके बाद नाम निर्देशन पत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे। ऐसे में सोमवार को बड़ी संख्या में नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाने की संभावना जताई जा रही है। रिटर्निंग अधिकारी अनिल चौधरी ने बताया कि पंचायत समिति सदस्य चुनाव के लिए सोमवार को सुबह 11 बजे से अपराह्न ३ बजे तक उपखंड अधिकारी कार्यालय में नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 17 अगस्त को होगी, जबकि 18 अगस्त अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। नाम वापसी के तुरंत बाद चुनाव चिह्न का आवंटन एवं चुनाव लडऩे वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर 4 सितम्बर को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी। गौरतलब है कि जिला प्रमुख व प्रधान का चुनाव 6 सितम्बर को जबकि उप प्रमुख, उप प्रधान का चुनाव 7 सितंबर को होगा।